Home Vastu Tips: नए घर में प्रवेश करते समय कभी भी ना करें ये गलतियाँ, वरना रोजाना होंगें झगड़े
वास्तु शास्त्र, Home Vastu Tips :- हर कोई चाहता है कि उसका खुद का घर हो. नया घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है. अपने इसी Dream को पूरा करने के लिए लोग पुरजोर मेहनत करते हैं. कड़ी मेहनत के बाद जब उनका यह है सपना पूरा होता है तो वह पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश करते हैं. पर आपको ध्यान रखना चाहिए कि अपने सपनों के घर में प्रवेश करने के लिए सिर्फ पूजा पाठ करना काफी नहीं होता है, बल्कि इसके लिए आपको कुछ वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि नये घर में किन वास्तु नियमों (Vastu Tips) का पालन करना चाहिए ताकि आपका जीवन सूखी और स्मृद्ध रहे. यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते है तो आपके घर में रोज झगड़े होंगे.
शुभ दिन, वार और नक्षत्र जाने
नये घर में जाने के लिए आपको शुभ दिन, वार व नक्षत्र का विशेष ध्यान रखना होगा. शुभ समय में गृह प्रवेश करने के लिए पंडित से पंचांग दिखवाये और शुभ मुहूर्त में पूजन करके या सत्यनारायण की कथा रखवा कर रहना शुरू करें.
हिन्दू मान्यता का रखें ध्यान
हिंदू मान्यता के मुताबिक कुछ महीने और तिथियाँ गृह प्रवेश के लिए शुभ होती है. इनमें गृह प्रवेश के लिए माघ, फाल्गुन, ज्येष्ठ, और वैशाख शुभ माने जाते है. इन महीनों में कुछ विशेष तिथियों को भी अधिक शुभ माना जाता है. जो इस प्रकार है
अक्षय तृतीया (वैशाख मास): इस तिथि को धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए काफ़ी शुभ माना जाता है.
द्वादशी (फाल्गुन, चैत्र, आषाढ़): द्वादशी तिथियाँ विष्णु भगवान की पूजा और गृह प्रवेश के लिए शुभ होती हैं.
पूर्णिमा (माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ): पूर्णिमा के दिन को भगवान और देवियों की पूजा के लिए शुभ कहा जाता है.
शुक्लपक्ष में करें गृह प्रवेश
हिन्दू पंचांग के अनुसार नए घर में प्रवेश के लिए किसी भी महीने की शुक्लपक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचंमी, दशमी, एकादशी, त्रयोदशी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि यदि आप इस दौरान गृह प्रवेश करते है तो घर में सुख समृद्धि आती है और जीवन की समस्याएँ समाप्त होती है.
गणपति और पितरों की करें पूजा
यदि आप नये घर में प्रवेश करना चाह रहे है तो इस दौरान विघ्नहर्ता और सुखकर्ता गणपति जी का ध्यान और पूजन जरूर करें यही नहीं आपको अपने पितरों का भी पूरे विधान से पूजन करना चाहिए.