Honda 2023 Dio H-Smart: Honda ने भारतीय बाजार में उतारी 2023 Dio H-Smart, शानदार लुक के साथ, कीमत बजट में
ऑटोमोबाइल डेस्क :- आज हर कोई चाहता है कि उसके पास कम से कम टू- व्हीलर साधन तो होना ही चाहिए. रोजमर्रा के कार्यों के लिए या अपने आसपास के क्षेत्र में नौकरी करने वाले वाले व्यक्तियों के लिए टू व्हीलर काफी आरामदायक साधन होता है. हाल ही में देश की मशहूर Honda टू व्हिलर्स कंपनी ने नई Dio H-Smart (Honda 2023 Dio H-Smart) लॉन्च कर दी है. यदि आप भी टू व्हीलर्स खरीदने की सोच रहे हैं तो होंडा डीओ एच- स्मार्ट टू व्हीलर आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है.
कंपनी ने शुरू की Honda 2023 Dio H-Smart की बुकिंग
यदि इस टू- व्हीलर्स की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 77,712 रूपये रखी गई है. साथ ही इसमें कुछ Changes भी किए गए हैं, जो कंपनी ने हाल ही में Activa 125 और एक्टिवा को दिए हैं. वही होंडा कंपनी ने टू- व्हीलर्स के दो वेरिएंट की कीमतों में भी वृद्धि की है. जिस वजह से वर्तमान में Honda Dio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 70,712 रूपये और DLX OBD2 वेरिएंट की कीमत 74,212 रूपये रखी गई है. कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, जल्द से जल्द इस स्कूटर की बुकिंग करवा ले.
स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स
इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी नई Dio समार्ट के साथ ईंधन बचाने वाले टायर्स, अलॉय व्हील्स और Smart Key दे सकती है. इसके अलावा इसमें पहले से LED DRL, LED हेड लैंप, सीट के अंदर स्टोरेज, अगला पॉकेट, पासिंग स्विच और बाहर लगा पेट्रोल का कैप आदि फीचर्स मिलते है.
स्कूटर Key से जुड़ जाते हैं कई फीचर्स
कंपनी के इस नए स्कूटर में पहले वाला 109.51 CC का ही एयर कूलड इंजन दिया गया है जोकि Activa से लिया गया है. ये इंजन 8000 RPM पर 7.65 Bhp की ताकत और 4750 RPM पर 9 Nm पीक टार्क बनता है. इसके अलावा इस स्कूटर Key से कई फीचर्स भी जुड़ जाते हैं. इस Scooter में दिलचस्प एंटी थेफ्ट सिस्टम है जोकि Key के 2 मीटर दूर जाते ही इमोबिलाइजर शुरू कर देता है. इसके अलावा यदि यह चाबी स्कूटर के 2 मीटर की रेंज में है तो हैंडल, फ्यूल कैप और सीट को बिना चाबी के भी खोला जा सकता है.