Honda PCX 160: हौंडा के इस स्कूटर ने जीता लोगो का दिल, धाकड़ ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
टेक डेस्क, Honda PCX 160 :- मार्केट में हाई कम्फर्ट Two Wheelers को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी के चलते हर दिन कंपनी अपने नए- नए मॉडल लांच कर रही हैं. यही कारण है कि Honda ने अपने नए स्कूटर PCX 160 में हैवी सस्पेंशन और आरामदायक सीट Design तैयार किया है. हौंडा का यह स्कूटर एक बेहतरीन स्टाइलिश पेट्रोल स्कूटर है. अगर आप भी स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
जून 2024 में भारत में हो सकता है लॉन्च
Honda PCX 160 को फिलहाल इंडोनेशिया में पेश किया गया है. कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है कि इसे भारत में कब लांच किया जाएगा और इसे खरीदने के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे. संभावना जताई जा रही है कि इसे भारत में जून 2024 में लॉन्च किया जाएगा. भारतीय रूपों के अनुसार देखें तो इंडोनेशिया में यह स्कूटर 1.81 लाख में बिक रहा है. Honda PCX 160 में स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टाइम, ट्रिप मीटर है जो इसे काफी अच्छा लुक देते हैं.
खास तौर पर लंबे रूट के लिए किया गया है डिजाइन
इस स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे इस स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, होंडा स्मार्ट Key System, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और Seat Lock इत्यादि. Honda PCX 160 में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन आता है जो 16 bhp की पावर और 14Nm की पीक टॉर्क Generate करता है. यह एक CVT गियरबॉक्स से Connect है, जो एक डबल-क्रैडल फ्रेम में मौजूद है. यह मैक्सी-स्कूटर है जिसे विशेषकर लंबे रूट के लिए तैयार किया गया है.
मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
इसमें 14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील दिया गया है. इस शानदार स्कूटर में LED Headlights भी आती है. Honda PCX 160 में फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन में इंटीग्रेटेड हैं. यह एक High Performance स्कूटर है. Safety के लिए इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) मौजूद है. इसके अलावा इसमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है. इसके Front और रियर में डिस्क ब्रेक हैं.