ऑटोमोबाइल

Honda Scooter: 1 लीटर में 50 किलोमीटर तक चलता है Honda का ये धांसू स्कूटर, कीमत देख तुरंत खरीदने का होगा मन

ऑटोमोबाइल डेस्क :- अगर आप भी अपने घर नया Scooter लाने का विचार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे धांसू स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बेहतर माईलेज़ के साथ कई Advanced Features मिलते है. यह Scooter दूसरे स्कूटर को काफ़ी अच्छी टक़्कर देगा. आइये इसके बारे में और विस्तार से जानते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda Activa 6G

Market में आ चुकी है Honda Activa 6G

आपने देखा होगा कि Market में Honda Activa की कई Generations मौजूद है. ऐसे में अब Honda Activa 6G भी आ चुकी है. हाल ही में कंपनी की तरफ से होंडा एक्टिवा 6G का H-Smart वर्जन लॉन्च हुआ है. इस स्कूटर में आपको बेहतरीन अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस स्कूटर में 109.51 CC का दमदार पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 7.84 PS की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

मिलते है Advanved फीचर्स

1 लीटर में यह 50 km की दूरी तय कर सकती है. स्कूटर में Smart Key, एंटी theft अलार्म आदि फीचर्स भी मिल रहे है. इसमें ड्रम ब्रेक और टुबेलस Tyre भी दिए जा रहे है. शुरू में बाजार में इस स्कूटर की कीमत 80,537 रुपये (एक्स शोरूम) है. Indian Market में होंडा Activa टीवीएस ज्यूपिटर और हीरो प्लेजर प्लस को Competition देगी.

Activa 6G के अलग अलग Varients की कीमत 

जितनी कीमत Activa 6G की है उसी कीमत में आप हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो पैशन प्रो 110 और होंडा डियो को भी खरीद सकते हैं. होंडा एक्टिवा 6G के अलग अलग Varients के Price की बात करें तो इसका स्टैंडर्ड ट्रिम वेरिएंट 75,347 रुपये (Ex Showroom) में मिल रहा है. इसी प्रकार डीलक्स वेरिएंट की कीमत 77,848 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. दूसरी तरफ प्रीमियम वेरिएंट 76,859 रुपये का है. इसके अतिरिक्त होंडा की तरफ से Launch किए गए नए एच- स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 81, 348 रुपये है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button