Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
हेल्थ

Hair Transplant Cost: जाने कितने रुपये मे होता है हेयर ट्रांसप्लांट, सर पर कितने साल रहते हैं प्रत्यारोपित बाल

नई दिल्ली :- बाल झड़ने की समस्या महिला तथा पुरुष दोनों में ही बहुत आम है. ज्यादातर पुरुषों में Hair Line के पीछे खिसकने के कारण सिर के बीच का हिस्सा खाली हो जाता है. आपको बता दे कि केवल बड़ी उम्र के पुरुष ही नहीं आजकल युवाओं में भी गंजेपन की समस्या बहुत आम हो गई है. इससे युवावस्था में भी लोग बूढ़े दिखने लग जाते हैं. गंजेपन से बचने के लिए लोग अनेक देसी घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं. इसके अलावा कुछ लोग तो दवाइयां खाते हैं तथा कई बार हेयर ट्रांसपेरेंट सर्जरी करवाने का मन भी बना लेते हैं. बहुत बार देखा गया है की हेयर ट्रांसपेरेंट सर्जरी का खर्च तथा प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी न होने के कारण कई लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. क्या सच में Hair Transplant के साइड इफेक्ट भी होते हैं या फिर Transplant के कुछ दिन बाद बाल सिर पर रहते हैं तथा फिर है या नहीं?  तो चलिए आज आपको इस सब के बारे में डिटेल से बताते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ganja

एम्स के डॉक्टर अमरेंद्र कुमार का बयान

दिल्ली से MD तथा  Director of Derma Clinics डॉक्टर अमरेंद्र कुमार का कहना है कि लोग हेयर ट्रांसपेरेंट करवाना तो चाहते हैं, परंतु उनके दिमाग में कई तरह के मिथक तथा गलतफहमियां हैं. सबसे पहले तो लोगों को लगता है कि यह सर्जरी करना काफी महंगा तथा दर्द भरा होता है. इसके साथ ही लोगों को यह भी रहता है कि Transplant के कितने दिन तक सिर पर बाल रहेंगे? तो आपको बता दे की Hair Transplant टेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस का मिश्रण है जो उतना ही सुरक्षित है जितना और कोई इलाज.

क्या होता है हेयर Transplant 

इस बारे में डॉक्टर अमरेंद्र कहते हैं कि गंजे हो चुके सिर तथा खाली हो चुकी जगह पर सर्जरी के माध्यम से दोबारा बालों को उगाना ही हेयर ट्रांसप्लांट कहलाता है. ट्रांसप्लांट के लिए बाल सिर के उस हिस्से से लिए जाते हैं जहां काफी घने बाल होते हैं. इसका अर्थ यह है कि सिर के पिछले हिस्से तथा कानों के आसपास से बाल लिए जाते हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति का पूरा सर गंजा नहीं होता है, अपितु बीच – बीच में सिर के किसी एक हिस्से से बाल उड़ जाते हैं और उसी जगह पर ही हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है.

हेयर ट्रांसप्लांट में दर्द होता है या नहीं

हेयर ट्रांसप्लांट में सिर के एक हिस्से से बालों को उखाड़ कर दूसरे हिस्से में ट्रांसप्लांट किया जाता है. इससे लोगों के दिमाग में Question आता है कि क्या इस प्रक्रिया में दर्द होता है या नहीं. इसके लिए डॉक्टर ने बताया कि Transplant के दौरान व्यक्ति को लोकल एनेस्थीसिया दिया जाता है. इससे हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाला व्यक्ति जगा हुआ रहता है तथा ट्रांसप्लांट की पूरी प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखता है. परंतु उसे सिर में होने वाली चीजों का एहसास नहीं होता है. इस प्रकार हेयर ट्रांसप्लांट में आपको किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता है.

कितना आता है खर्च

डॉ अमरेंद्र का कहना है की हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कितने बाल ट्रांसप्लांट होने हैं. कई क्लीनिक में सिर के खाली जगह के हिसाब से खर्च तय किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ भाई यह खर्च डॉक्टर और तकनीक पर भी निर्भर करता है. यदि नई तकनीक तथा एक्सपर्ट डॉक्टर से आप हेयर ट्रांसप्लांट करते हैं तो इसका खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है. इसके साथ ही मशीनों तथा Instruments की Quality भी खर्च को प्रभावित करती है. हालांकि आपको बता दे कि यह पूरी तरह अफॉर्डेबल प्रेक्टिस है. अपने यहां हेयर ट्रांसप्लांट कम से कम 50,000 तथा अधिकतम 10 लाख रुपए तक होता है. कई जगह पर यह सस्ता भी हो सकता है.

कितने दिन रहते हैं ट्रांसप्लांट के बाल

जैसा कि डॉक्टर पहले ही बता चुके हैं की हेयर ट्रांसप्लांट में बालों को सिर पर चिपकाए नहीं जाता, बल्कि सिर की अन्य जगह से बलों को निकालकर उन्हें गंजी हो चुकी जगह पर प्रत्यारोपित किया जाता है. अतः ट्रांसप्लांट कराए गए बाल सामान्य बालों की तरह ही Grow करते हैं तथा सालों साल बने रहते हैं. एक बार ट्रांसप्लांट करने के बाद आपके बाल जिंदगी भर भी चल सकते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button