कैसे रोके: क्या आपकी बातें तो नहीं सुन रहा कोई, Mobile में इस सेटिंग के जरिए रखी जा रही है आप पर नजर
टेक डेस्क :- यदि आप भी Google Company के Web Browser का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि जब भी आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से किसी Product को खरीदने की बात करते हैं, तो उसके कुछ समय बाद ही आपके Mobile में इस चीज से संबंधित विज्ञापन आने लगते हैं. इसके साथ ही यदि आपने कभी किसी एक Website पर किसी खास चीज के लिए Visit किया है तो आगे बार – बार यही Product आपकी Screen पर Show होने लगता है. यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप जाने – अनजाने स्वयं की जानकारियां Leak कर रहे हैं. हो सकता है यह आपके लिए चौकाने वाला हो, परन्तु यही सच है.
फोन की यह सेटिंग रह गई है On
कई यूजर्स Google Chrome का उपयोग करते समय chrome को ऐसे Access कर देते हैं, जिसकी जानकारी स्वयं User को भी नहीं होती है. इससे यूजर की Location, उसके हर काम तथा बात पर कई Website गूगल के द्वारा नजर बनाए रखती हैं. यह Setting यूजर के Microphone, Camera, Location तथा Cookies से Connected होती है. आप इन सेटिंग्स को Access कर देते हैं उसके बाद आप अनजाने में Smartphone को हर काम के लिए Permission दे देते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कैसे बंद करें यह सेटिंग
यदि आप अपनी कोई भी जानकारी Leak नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए Google Chrome पर मैनुअली इन सेटिंग्स को Control करना पड़ता है.
- इसके लिए आप सबसे पहले फोन पर Google Chrome Open करें.
- इसके बाद गूगल क्रोम की सेटिंग पर जाए.
- गूगल क्रोम की Setting में आपको Site Setting के Option पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको कुकीज, माइक्रोफोन, Camera तथा Location के अलग – अलग Option दिखाई देंगे. यदि आपको इन Options पर Blocked लिखा दिखाई नहीं दे रहा है, तो आप भी अब तक अपनी जानकारियां leak कर रहे थे.
- अब आपको एक – एक Option पर Tap करके इन Settings को Off करना होगा. जब आप सेटिंग ऑफ कर देंगे तो उसके बाद यह जरूर चेक किए करें कि नीचे सभी ऑप्शन पर Blocked लिखा आ रहा है.