अगले दो दिन रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे HSSC CET अभ्यर्थी, महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक भी कर सकेगा मुफ्त यात्रा
पंचकूला :- जैसा कि आप सभी जानते हैं 5 और 6 अगस्त को ग्रुप सी CET के ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षाएं आयोजित की जानी है. लगभग 61000 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं. परीक्षार्थियों को सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) के दिन 5 और 6 अगस्त को स्पेशल Roadways बसें चलाई जाएंगी. जिनमें परीक्षार्थी Free में सफर कर पाएंगे. रोडवेज विभाग ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है. चालक व परिचालकों को Duty सौंप दी गई है.
एडमिट कार्ड दिखा फ्री में कर पाएंगे यात्रा
हरियाणा के 5 जिलों इन जिलों में पंचकूला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन फ्री निशुल्क परिवहन सुविधा मुहैया करवाएगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सभी परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र (Admit Card) होना अनिवार्य है. महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी फ्री परिवहन सुविधा का लाभ दिया जा रहा है.
सुबह इस वक़्त चलेंगी बसें
रोहतक के रोडवेज जीएम भारत भूषण गोगीया ने बताया कि रोहतक से जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए इन जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों के लिए रोहतक बस स्टैंड के अतिरिक्त बस स्टैंड महम, सांपला व कलानौर से बसें चलाई जाएंगी. सभी परीक्षार्थी बस चलने से आधा घंटा पहले बस स्टैंड पर पहुंच जाए. बसों का संचालन शनिवार 5 अगस्त और रविवार 6 अगस्त को पंचकूला के लिए रात 2 बजे, कुरूक्षेत्र, करनाल व हिसार के लिए सुबह 4 बजे व पानीपत के लिए सुबह 5 बजे से शुरू होगा.
परीक्षार्थियों को नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लेकर जाने वाली बसें ही परीक्षार्थियों को वापस भी लाएंगी. परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा Center तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. जिसके लिए बस स्टैंड रोहतक पर Help Desk भी बनाया गया है. जिसके नंबर 01262276000, 01262276641,8278456000 जारी किए हैं. रोहतक के Workshop प्रबंधक सुरेंद्र सिवाच को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.