HSSC Group D Bharti: हरियाणा ग्रुप D भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, अक्टूबर महीने के इन दो दिनों में होगी परीक्षा
पंचकूला :- जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा के विभिन्न बोर्ड, विभागों और निगमों में ग्रुप सी और डी के पदों को सामान्य पात्रता परीक्षा यानी CET के माध्यम से भरा जाएगा. ग्रुप सी के लिए HSSC CET Exam हो चुका है और अब ग्रुप डी के लिए भी CET का Schedule जारी हो चुका है. लंबे समय से अभ्यर्थी इस परीक्षा के इंतजार में थे और अब आखिरकार उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो रहा है.
21 और 22 अक्टूबर को होगी ग्रुप डी सीईटी की परीक्षा
आयोग की तरफ से परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. 20 सितंबर यानी कल आयोग की तरफ से एक Notice जारी किया गया है जिसमें Exam के शेड्यूल की पूरी जानकारी दी गई है. नोटिस के अनुसार ग्रुप डी CET परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा. लगभग 11.50 लगभग अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए Registration किया है. इस भर्ती के जरिये आयोग द्वारा 13,536 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा नहीं देनी होगी यानी कि इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी. तथा इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाएगा. Group D के पदों के लिए होने जा रही यह परीक्षा सुबह और शाम की Shift में आयोजित होगी. पहले सत्र में परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 11.45 पर खत्म होगी तथा शाम को 3 बजे शुरू होकर 4.45 पर खत्म होगी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 105 मिनट यानि एक घंटा 45 मिनट का समय दिया जाएगा.
Offline Mode में होगी परीक्षा
यह Objective Type पेपर होगा जिसमें उम्मीदवारों को गोले भरने होंगे. परीक्षा Offline मोड में आयोजित होगी तथा उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में प्रश्न पत्र दिया जाएगा. अगर आप इस भर्ती से संबंधित और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं. Admit Card और परीक्षा केंद्रों के बारे में आयोग जल्द ही जानकारी देगा.