HSSC News: हरियाणा फायरमैन और ड्राइवर भर्ती में बड़ा गोलमाल, बाहर हुए इतने सिलेक्टेड उम्मीदवार
चंडीगढ़, HSSC News :– जैसा की आपको पता है है कि ग्रुप – C मे फायरमैन और ड्राइवर भर्ती मे कुल 2108 पद है. आयोग की तरफ से 6 फरवरी को इस भर्ती का रिजल्ट भी जारी किया गया था. इस दौरान वैध दस्तावेज न होने की वजह से आयोग की तरफ से केवल 844 अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया था. वही दस्तावेजों की वेरिफिकेशन पर भी रोक लगा दी गई थी, बड़ी संख्या में पद खाली रहने की वजह से अभ्यर्थियों की तरफ से भी कई दिन आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया गया.
चयन सूची से बाहर 300 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ
आयोग और फायर विभाग के अधिकारियों की तरफ से कमेटी बनाकर जांच की गई, तो पता चला कि 500 चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं से है, वही चयन सूची से बाहर 300 ऐसे अभ्यर्थी है जिनके दस्तावेज वैध पाए गए हैं. ऐसे में अब इन उम्मीदवारों के लिए नौकरी का रास्ता एकदम साफ हो गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से प्रदेश और केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त फायर संस्थाओं और गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं की अलग से list भी अपलोड की गई.
आयोग के पास घोटाले की आई थी खुफिया रिपोर्ट
आयोग की तरफ से इस भर्ती के संबंध में फायर सेफ्टी के 1 साल का डिप्लोमा व हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की शर्त को शामिल किया गया था, इसी दौरान आयोग के पास खुफिया रिपोर्ट आई. जिसमें दावा किया गया कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने फर्जी संस्थाओं से डॉक्यूमेंट भर्ती में लगाए हुए हैं. इसके बाद आयोग की तरफ से जांच का फैसला लिया गया. फायर विभाग की तरफ से संस्थाओं की सूची भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. इन सभी संस्थाओं को 7 मार्च तक का समय दिया गया है कि वह आयोग को वैधता का प्रमाण पत्र दे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 38 संस्थान ऐसे हैं जिनको कमेटी ने वैध माना है और 163 ऐसे हैं जिनके पास मान्यता ही नहीं है. यह सभी संस्थान फायर सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं.