HTET Exam 2023: अबकी बार मनचाहे जिले में दें सकेंगे HTET एग्जाम, हर प्रश्न पत्र पर होगा QR कोड
भिवानी, HTET Exam 2023 :- जैसा कि आप सभी जानते हैं पहले ही घोषणा हो चुकी है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर महीने की शुरुआत में होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2 दिसंबर को सुबह लेवल-2 (छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए) जबकि 3 दिसंबर की सुबह लेवल-2 और शाम को लेवल-1 (पहली से पांचवीं कक्षा) की परीक्षा का आयोजन करेगा. इसी के साथ परीक्षा से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है.
मनचाहे जिले में परीक्षा दे सकते हैं परीक्षार्थी
आपको बता दें कि परीक्षार्थी अब किसी भी जिले में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) दें सकेंगे. हालांकि परीक्षा Home Districts में ही आयोजित की जाएगी, मगर यदि कोई विद्यार्थी गृह जिले को छोड़ दूसरे जिले में परीक्षा देना चाहता है तो उसे वहां से परीक्षा दिलाई जाएगी. दूसरे राज्यों से भी लगभग 10 फीसदी परीक्षार्थी एचटेट परीक्षा में हिस्सा ले सकते है. पिछले साल की बात करें तो करीबन सात फीसदी परीक्षार्थी दूसरे राज्यों से थे जिन्होंने HTET की परीक्षा दी थी. 2021 में हुई एचटेट परीक्षा में 1.87 लाख तथा 2022 में 3.05 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार भी इनकी संख्या साढ़े तीन लाख से ज्यादा हो सकती है.
पहली बार अपनाया जा रहा है नया फार्मूला
परीक्षा में पहली बार क्यूआर कोड, अल्फा नेमरिक और हिडन फीचर का फार्मूला अपनाया जा रहा है जो इसे सुरक्षित बनाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने इस Formula को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में भी उपयोग किया था, जिसकी सफलता के बाद इसे HTET में भी अपनाने का फैसला किया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि QR कोड से हर प्रश्न पत्र को क्यूआर कोड से तभी पहचाना जा सकेगा. यदि कोई प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर Out होता है तो उसके बारे में तुरंत पता लगेगा. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर हाई सिक्योरिटी कैमरे (High Security Camera) और जैमर लगाने के लिए टेंडर भी कराए हैं.