HTET Result: HTET एग्जाम का रिजल्ट जारी, केवल 8.89 फीसदी भावी गुरूजी हुए पास
चंडीगढ़ :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से HTET का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. इसी संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष वी पी यादव व सचिव ज्योति मित्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि PRT Level -1 का परीक्षा परिणाम 21.74% रहा. वही लेवल -2 TGT का परीक्षा परिणाम 12.93% रहा. वही लेवल 3 पीजीटी की बात की जाए, तो उसमें 8.89 अभ्यार्थी पास हुए. HTET की परीक्षा में कुल 2 लाख 29 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से एक 169268 महिलाएं और 69923 पुरुष और 32 ट्रांसजेंडर शामिल थे.
Htet का परीक्षा परिणाम हुआ जारी
पिछले काफी समय से उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. लेवल 1 PRT की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 15719 पुरुषों में से 4112 पुरुष व 6256 महिलाएं पास हुई. पुरुषों के एग्जाम पास करने की प्रतिशता 26% से ज्यादा रही, वहीं महिलाओं के तकरीबन 20% के करीब रही. इसी प्रकार लेवल 2 टीजीटी की परीक्षा में भी एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 5315 पुरुष और 9062 महिलाओं ने एग्जाम क्लियर किया.
बोर्ड अध्यक्ष ने दी इस विषय मे जानकारी
बोर्ड अध्यक्ष बीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अभ्यर्थियों से तीनों लेवल मे भाषा भाग हिंदी व अंग्रेजी के प्रश्न संख्या 31 से 60 को निर्धारित पाठ्यक्रम में न होने की वजह से कुछ क्वेश्चन आंसरों के संबंध में ऑब्जेक्शन भी प्राप्त हुई है. जल्द ही इन्ही से संबंधित विषय के विशेषज्ञों से जांच करवाई गई, जांच के उपरांत पाया गया कि कोई सवाल पाठ्यक्रम से बाहर पूछा गया था.