Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
बायोग्राफी

IAS Tina Dabi Biography in Hindi: कौन है लगातार चर्चा में रहने वाली IAS टीना डाबी? जानें उनकी ज़िंदगी की पूरी कहानी

नई दिल्ली, Tina Dabi Biography In Hindi :– इन दिनों सोशल मीडिया पर Tina Dabi की काफी आलोचना हो रही है. बता दें कि टीना डाबी जैसलमेर की जिला कलेक्टर है. टीना डाबी के एक आदेश की वजह से जैसलमेर में रहने वाले विस्थापित हिंदुओं के घर ढहा दिए गए, जिस वजह से उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है. टीना डाबी के इस फैसले की वजह से तकरीबन 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं, इनमें बच्चे भी शामिल है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि टीना डाबी कैसे एक जिला कलेक्टर अधिकारी बनी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Tina Dabi

टीना डाबी का जन्म 

टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 9 नवंबर 1993 को हुआ था. यह एक मध्यमवर्गीय SC हिंदू परिवार से संबंध रखती है. जब यह सातवीं कक्षा में थी तभी इनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था.टीना डाबी को बचपन से ही किताबों का काफी शौक रहा है इसीलिए वह पढ़ाई में हमेशा ही तेज रही. इनके माता-पिता भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.

Tina Dabi Education 

बचपन से ही टीना के घर में पढ़ाई का माहौल था. इनकी प्राथमिक शिक्षा कोर्मेल कान्वेंट स्कूल भोपाल में हुई थी. टीना ने 12th आर्ट सब्जेक्ट से पूरी की. राजनीति विषय में उनको 100  नंबर प्राप्त हुए थे, साथ ही वह ट्वेल्थ क्लास में अपने स्कूल की टॉपर भी रही थी.कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ वे आईएएस की तैयारी भी कर रही थी.

Tina Dabi Biography In Hindi

  • Real Name : Tina Dabi
  • Tina Dabi Date of Birth : 9 November 1993
  • Tina Dabi Birth Place : Bhopal, Madhya Pradesh, India
  • Tina Dabi Present Age : 29 years
  • Tina Dabi Education  : Degree (Political Science)
  • Tina Dabi School Name : Convent of Jesus and Mary, New Delhi India
  • Tina Dabi College Name : Lady Shri Ram College for women New Delhi
  • Tina Dabi Religion : Hindu
  • Tina Dabi Caste  : Scheduled Tribe
  • Tina Dabi First Husband Name :IAS Athar Aamir Khan (Divorced)
  • Tina Dabi Second Husband Name : IAS Pradeep Gawande (Marriage year 2022)

पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी की परीक्षा

साल 2016 में टीना ने पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी और अपनी कड़ी मेहनत की वजह से पहली बार में ही उन्होंने इस परीक्षा को पास कर लिया. 22 साल की उम्र में Tina ने आईएएस अधिकारी परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया. टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस टॉपर है. यह पहली रैंक हासिल करने वाली अनुसूचित जाति की पहली महिला है. उनका एक आईएएस ऑफिसर बनने का सपना था, इसीलिए उन्होंने स्नातक के पहले वर्ष में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उनका IAS बनने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा, उन्होंने मेहनत के दम पर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई. महज 22 साल साल की उम्र में IAS अधिकारी बन गई थी.

टीना डाबी के बारे में कुछ अनकही बातें 

  • आईएएस परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने वाली Tina Dabi पहली अनुसूचित जाति महिला हैं.
  • टीना और आमिर पहली बार दिल्ली में डीओपीटी कार्यालय में आईएएस प्रशंसा समारोह में मिले थे और वह उनके प्यार में तब पड गए जब दोनों लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी, मसूरी में आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. अब इनका Divorced हो चुका है.
  • Tina Dabi का सपना है कि वह भारत सरकार में एक कैबिनेट सचिव बनें.
  • उन्हें अपना पहला पसंदीदा हरियाणा कैडर मिला है.
  • Tina अपने स्कूल दिनों से ही अच्छी वक्ता रही है.
  • साल 2012 में, वह यूथ संसद की उपाध्यक्ष थीं, जहां उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा.
  • वर्ष 2016 में, उन्होंने 22 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में आईएएस की परीक्षा (यूपीएससी 2015) को उत्तीर्ण किया था.

Question 1) टीना डाबी कौन है ?

Answer : टीना डाबी जैसलमेर की जिला कलेक्टर है.

Question 2)  इन दिनों टीना डाबी किस वजह से चर्चा में बनी हुई है ?

Answer : टीना डाबी के एक फैसले की वजह से तकरीबन 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए. इस वहज से वह चर्चा में बनी हुई है.

Question 3) टीना डाबी की कितनी शादियां हो चुकी है ?

Answer : टीना डाबी की दो शादियां हुई है, अब वह अपने दूसरे पति के साथ रह रही हैं.

Question 4 ) टीना डाबी का मोबाइल नंबर क्या है ?

Answer : इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.

Question 5 ) टीना डाबी का जन्म कहां हुआ था ?

Answer : मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button