ICC World Cup 2023: साउथ अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में एंट्री, रविवार को भारतीय शेरों से होगा फाइनल मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क, ICC World Cup 2023 :- कल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 19 नवंबर को होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 212 रन बनाए और जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 213 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, फिर अचानक दो-तीन विकेट गिर गए जिस वजह से साउथ अफ्रीका की फिर से मैच में वापसी हो गई. फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स के सामने शानदार बल्लेबाजी की. जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला तीन विकेट से जीतने में कामयाब हुआ. अब रविवार को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में शुरू हुआ था और अब यह अपने फाइनल मुकाबले की तरफ है.
19 नवंबर अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
भारत व ऑस्ट्रेलिया दोनों में से कोई एक वनडे वर्ल्ड कप 2023 का विनर होने वाला है. दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है और वह प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर बनी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में एंट्री कर चुका है और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी हाई है.