ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में आठवीं बार भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 7 विकेट से जीते शेर
स्पोर्ट्स डेस्क, ICC World Cup 2023 :- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. कल भारत और पाकिस्तान के बीच ICC World Cup 2023 का मुकाबला खेला गया. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी काफी क्रेज दिखाई देता है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रन ही बनाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 30.3 Over में ही ऑल आउट हो गई.
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए. 192 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल महज 16 रन बनाकर ही Out हो गए. वहीं दूसरी तरफ से रोहित शर्मा ने काफी तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. वही श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया.
7 विकेट से जीता भारत
अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 7 Wicket से हराकर वनडे ICC World Cup 2023 में अपने जीत के Record को बनाए रखा. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक आठ मुकाबले हो चुके हैं और 8 मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है.भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर घोषित किया गया.