ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, मोहम्मद शामी ने विकेट झटक बनाया रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल ICC World Cup 2023 का पहला Semi Final मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली. इन दोनों की परी की वजह से भारतीय टीम ने 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 398 रनों का Target दिया गया.
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत
NZ की टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और मोहम्मद शमी ने आते ही कान्वे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. तीसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी की और लग रहा था कि न्यूजीलैंड ने इस मैच में वापसी कर ली है. फिर मोहम्मद शामी ने टीम इंडिया को मैच में वापसी करवाई. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में NZ को हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
327 रनों पर NZ को किया ऑल आउट
भारत की तरफ से गेंदबाजी मे मोहम्मद शमी ने 7 विकेट ली. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. अब भारत का फाइनल में मुकाबला आज सेमीफाइनल जीतने वाली टीम से होने वाला है. भारत ने न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 70 रनों से मुकाबले में शानदार जीत हासिल की.