ICC World Cup 2023: फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया के आगे टेके घुटने
स्पोर्ट्स डेस्क, ICC World Cup 2023 :- कल अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो एकदम सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 240 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 241 रनों का टारगेट दिया गया. बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिस वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी और फील्डर ने काफी शानदार फील्डिंग की.
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार
सभी को लग रहा था की टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी स्ट्रॉन्ग है और वह 240 रनों के टोटल को डिफेंड कर लेगी, परंतु कुछ अलग ही हुआ. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में चार विकेट बनाकर 240 रनों के टारगेट को चेंस कर लिया और 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया. लगातार 10 जीत के बाद भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया और उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी.
गेंदबाजी में भी नहीं दिखा इतना प्रभाव
तब 20 ओवर के बाद ही ओस गिरनी शुरू हो गई, जिसकी वजह से बोल भी काफी गीली हो गई और भारतीय स्पिनर्स बेअसर हो गए. इसी वजह से जडेजा और कुलदीप यादव को कोई भी विकेट नहीं मिला. पावर प्ले में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 60 रन पर तीन विकेट गवा दिए थे, परंतु उसके बाद कोई बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. जिस वजह से एक बड़ी साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला आसानी से जीत गई. इस जीत के साथ ही करोड़ों भारतीय लोगों का दिल टूट गया और खिलाड़ी भी मैदान पर काफी भावुक दिखाई दिए.