IPL 2023: आज रिजर्व डे मे भी नहीं हुआ IPL फाइनल, तो इस टीम को मिलेगा खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क :- रविवार यानि कल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें Season का अंतिम मुकाबला होना था. इस मैच के बाद यह निश्चित होता कि कौन सी Team इस बार की विजेता बनी है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाना था. लेकिन इस मैच में बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया. बारिश कल के मैच में विलेन बन गई और मैच नहीं हो पाया.
रिजर्व डे को खेला जाएगा मुकाबला
ऐसे में अब ये फाइनल मैच रिजर्व-डे (Monday) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आईपीएल फाइनल के लिए एक रिजर्व-डे रखा हुआ है. यदि फाइनल मुकाबला Fix Date को नहीं खेला जाता है, तो फिर अगले दिन (रिजर्व-डे) को पूरा मैच कराया जाएगा. मगर इसमें भी एक समस्या है. अब देखना यह होगा कि सोमवार को मैच हो पाता है या नहीं, क्योंकि अगर सोमवार को भी बारिश आ गई तो क्या होगा.
गुजरात टाइटंस की टीम बन जाएगी विनर
Reserve Day के दिन भी बारिश आती है तो एक भी गेंद नहीं डाली जाती. ऐसे में यह देखना होगा कि मैच हो पाता है या नहीं. सबके मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या CSK और GT को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा या फिर किसी और विकल्प को चुना जाएगा. ऐसे में अगर Reserve Day को भी मैच नहीं खेला जाता तो महेंद्र सिंह धोनी का सपना चूर-चूर हो जाएगा. गुजरात टाइटंस की टीम, जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं इस सीजन के विजेता बन जाएंगे. अब आपके मन में यह बात आ रही होगी कि ऐसा क्यों, तो आपको बता दें कि IPL Playing Conditions के तहत ऐसा किया जाएगा.
इन नियमों के तहत होता है विजेता घोषित
- आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के अनुसार, Final के साथ-साथ एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच अगर Tie रहता है या कोई Result नहीं निकलता है, तो ये नियम प्रभावी होते हैं.
- 16.11.1: इसमें टीमें Super Over में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और
- 16.11.2: अगर Match में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विजेता का निर्णय IPL की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत किया जाएगा. अपेंडिक्स एफ के अनुसार लीग स्टेज में जो भी टीम Point Table में आगे होगी उसे Winner बना दिया जाएगा.