Success Story: आपको भी जल्दी बनना है करोड़पति तो खेत में लगाए 10 हजार रुपये का ये बीज, कुछ ही समय में चमक जाएगी किस्मत
नई दिल्ली, Success Story :- देश के किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर नगदी फसलों की ओर अपना रख कर रहे हैं. जहां पारंपरिक खेती अब किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होती जा रही है. इसके विपरीत, सब्जी की खेती से किसानों को अच्छा खासा फायदा भी हो रहा है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो विदेश में उगाई जाने वाली सब्जी की खेती करके लाखों रुपए कमा रहे हैं.
इस सब्जी की खेती से किसान काम रहे हैं लाखों रुपए
पश्चिमी राजस्थान के सरहदी बाड़मेर में एक विदेशी सब्जी की खेती की जा रही है, इस सब्जी का नाम जुकिनी है. यह विदेश में उगाई जाने वाली एक कद्दू वर्ग की फसल है. इस फसल की खेती करके किसान अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. उम्मेदाराम प्रजापति ने कृषि वैज्ञानिक की मदद से जुकिनी की खेती की. किसान की तरफ से पूरी तरह से जैविक विधि से इसकी खेती की गई. वहीं सिंचाई के लिए भी ड्रिप इरिगेशन और मलचिंग का इस्तेमाल किया गया. आमतौर पर यह फसल हरे और पीले रंग की होती है.
10 हजार रुपये किलो के हिसाब से मंगवाया था बीज
इतना ही नहीं, थार के रेगिस्तान में पहली मर्तबा विदेश में पैदा होने वाली सब्जियां की खेती की जा रही है. इससे किसान न केवल अच्छी पैदावार ले रहे है, बल्कि उनकी आमदनी में भी वृद्धि हो रही है. जयपुर से 10 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से जुगिनी का बीज मंगवाया था. यह एक ऐसी सब्जी है जो फाइबर और न्यूट्रिशन से भरी होती है, इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाड़मेर के किसान सब्जी बेचते है. अब प्रायोगिक तौर पर इसकी खेती से हर दिन तकरीबन 2 क्विंटल जुकिनी की पैदावार हो रही है.