Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
फाइनेंस

बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल भरने मे आई मुसीबत, तो इन 9 तरीके से आराम से मिल जाएगा छुटकारा

नई दिल्ली :- देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है. मौजूदा दौर में ज्यादातर लोग अपने छोटे से लेकर बड़े खर्च तक के लिए क्रेडिट कार्ड रखते हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड के बिल भरने के तरीकों को भी जानना जरूरी है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के कई तरीके हैं. यहां 9 तरीकों की जानकारी दी गई है. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर और आसानी से चुका सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HDFC Bank

PayZapp ऐप के जरिए भुगतान

  • Google Play Store या Apple App Store से PayZapp ऐप डाउनलोड करें और रजिस्टर करें.
  • होम स्क्रीन पर ‘Bills and Recharges’ पर जाएं और ‘Financial Services’ तक स्क्रॉल करें.
  • ‘Credit Card’ आइकन पर जाएं.
  • सर्च बार में अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी/बैंक का नाम डालें या बैंक की लिस्ट में से चुनें.
  • वह रकम दर्ज करें जो आप भुगतान करना चाहते हैं.
  • पेमेंट मेथड चुनें और सिंगल स्वाइप में भुगतान करें.

नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान

  • अपने HDFC बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
  • ‘Cards’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • बाईं ओर के मेनू से ‘Transact’ चुनें और फिर ‘Credit Card Payment’ पर क्लिक करें.
  • अपना अकाउंट और क्रेडिट कार्ड नंबर चुनें.
  • रकम चुनें और भुगतान करें.

HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए भुगतान

  • कस्टमर आईडी, पासवर्ड या क्विक एक्सेस पिन का उपयोग करके मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें.
  • ‘Pay’ सेक्शन पर क्लिक करें और ‘Cards’ चुनें.
  • अपने रजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड का चयन करें.
  • ‘Pay’ पर क्लिक करें और रकम चुनें.
  • ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें.

ऑफलाइन भुगतान के तरीके

  • एचडीएफसी बैंक ब्रांच में कैश जमा करें. एक्सट्रा चार्ज लग सकता है.
  • एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चेक ड्रॉप करें.
  • एचडीएफसी ब्रांच में जाकर चेक जमा करें.

HDFC बैंक एटीएम के जरिए भुगतान

  • ​​भुगतान के लिए उपयोग किए जाने वाले डेबिट कार्ड को एटीएम में डालें.
  • एटीएम स्क्रीन पर ‘Main Menu’ विकल्प चुनें.
  • स्क्रीन के निचले दाएं कोने में ‘More Options’ पर टैप करें.
  • ऊपरी बाएं मेनू से ‘Make Credit Card Payment’ चुनें.
  • जिस खाते से भुगतान करना है, उसे चुनें.
  • बिल की रकम दर्ज करें और ‘Confirm’ दबाएं.
  • अपने 16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज करें और पुष्टि करें.
  • 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें.

कैश से भुगतान

  • अपने नजदीकी HDFC बैंक ब्रांच में जाएं और कैश काउंटर पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरें.
  • अपने नजदीकी HDFC बैंक एटीएम पर कैश डिपॉजिट करके भी बिल का भुगतान कर सकते हैं.

चेक/डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान

  • चेक/डिमांड ड्राफ्ट को HDFC Bank Card A/c’ के नाम से लिखें और अपने 16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर लिखें.
  • आप चेक या डिमांड ड्राफ्ट को किसी भी HDFC बैंक एटीएम या ब्रांच में जमा कर सकते हैं.

ऑटोपे से भुगतान

  • अपने नजदीकी HDFC बैंक ब्रांच में जाएं और ऑटोपे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  • एक अधिकतम ऑटो डेबिट राशि सेट करें और फिर निर्धारित तिथि पर यह राशि सीधे आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी.

फंड ट्रांसफर (NEFT/IMPS/RTGS) से भुगतान

  • अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर अपने आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • फंड ट्रांसफर सेक्शन में NEFT/IMPS/RTGS पर क्लिक करें.
  • बेनिफिशियरी अकाउंट नंबर के तहत अपने क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज करें और एचडीएफसी का IFSC कोड (HDFC0000128) का इस्तेमाल करें.
  • बेनिफिशियरी जोड़ते समय भुगतान राशि भरें.
  • लेनदेन पूरा करें.

बिल डेस्क से भुगतान

  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड बिल डेस्क में लॉग इन करें.
  • अपने HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नंबर और भुगतान राशि दर्ज करें.
  • ड्रॉपडाउन से नेट बैंकिंग ऑप्शन चुनें और ‘PAY’ पर क्लिक करें ताकि आपको रीडायरेक्ट किया जा सके.
  • वेरिफिकेशन के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • भुगतान राशि की जांच करें और लेनदेन पूरा करें.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button