Credit Card का पहली बार कर रहे हैं इस्तेमाल तो न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकती है क्रेडिट प्रोफाइल
नई दिल्ली :- आज के दौर में लगभग सभी के पास क्रेडिट कार्ड है. यदि आपका Salary Account है तो बैंक बिना किसी क्रेडिट स्कोर के भी आपको क्रेडिट कार्ड दे देते हैं, मगर क्रेडिट मिलने के पहले या दूसरे महीने तक लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनका क्रेडिट स्कोर गिरता चला जाता है. आमतौर पर 750 या उससे ज्यादा का Credit Score अच्छा माना जाता है. कई बार आपने देखा होगा कि पहली बार क्रेडिट कार्ड Use करने वाले लोग अपनी क्रेडिट लिमिट का ज्यादा प्रयोग कर लेते हैं.
क्रेडिट लिमिट से कम करें इस्तेमाल
इस वजह से उनका क्रेडिट स्कोर तेजी से कम हो जाता है. इस वजह से क्रेडिट कार्ड का यूज़ करते समय हमेशा क्रेडिट Limit का कम से कम प्रयोग करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर सही बना रहता है. यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से ATM से कैश निकालते हैं तो यह आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर काफी Negative Effect डालती है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर तो नीचे जाता ही है इसके साथ आपको निकाली गई Amount पर क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से तय की गई ब्याज Rate के अनुसार 50 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज भी देना होता है.
क्रेडिट कार्ड बंद होने से कम होती है क्रेडिट लिमिट
क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कुछ बार लोग इसे बंद करवा देते हैं. यह भी आपकी प्रोफाइल को नेगेटिव तरीके से इफेक्ट करता है. Credit Card बंद होने से आपकी क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है. क्रेडिट कार्ड का बिल भरते वक्त दो विकल्प फुल अमाउंट Payment और Minimum अमाउंट पेमेंट मिलते है. इसमें से आपके लिए फुल अमाउंट पेमेंट पर Click करना अच्छा होता है.
सभी नियमों की हो जानकारी
इससे आप पूरे बिल का भुगतान हो जाता है और कोई राशि बकाया नहीं बचती. जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं आपको उसके नियमों के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए. विदेशों में होने वाले Transaction पर क्रेडिट कार्ड कंपनियों की तरफ से मोटी फीस Charge होती है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से आप कोई भी फॉरेन ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो सभी नियमो के बारे में जानकारी लेना आवश्यक है.