फाइनेंस

यदि मेहनत का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते, तो अगली बार UPI यूज़ करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

टेक डेस्क :- Technology के इस दौर ने लोगों के Payment करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है. अब लोगों के Bank Account में तो पैसे होते हैं, परंतु उनके पास Cash नहीं होता है. अतः अब आपको चाय की टपरी से लेकर ऑटो चालक तक के पास QR – Code मिल जाएगा. स्मार्टफोन से सब कुछ एक Click में ही हो जाता है. इसी में से एक है UPI Payment. UPI Payment किसी भी ऑनलाइन पेमेंट की तुलना में काफी तेज होता है. यूपीआई पेमेंट कई बैंक तथा प्लेटफार्म के Support के साथ आता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

upi

UPI Fraud के मामले 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जैसे – जैसे Online लेनदेन के मामलों में तेजी आ रही है, वैसे – वैसे Online Fraud भी बढ़ रहे हैं. क्रिमिनल यूजर्स को ठगने तथा उनका पैसा चुराने के लिए नई – नई Schemes लगा रहे हैं. UPI Payment भी इन खतरों से घिरा हुआ है. इसलिए आप जब यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ Security Tips का खास ध्यान रखना चाहिए. UPI Payment करते समय आपको निम्नलिखित बातो का ख्याल रखना चाहिए.

भरोसेमंद UPI ऐप का इस्तेमाल करें

आजकल ऑनलाइन कई UPI App उपलब्ध है. यह आपका फर्ज बनता है कि आप अपने लिए विश्वसनीय तथा सुरक्षित ऐप को ही चुने. कुछ लोकप्रिय यूपीआई ऐप्स में Google Pay Phone Pay और Paytm शामिल है. Ye सभी App बैंकों के सपोर्ट के साथ Available है.

अपना यूपीआई पिन सुरक्षित रखें

आपका UPI Pin आपके पैसों की चाबी है, अतः इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. आपको अपना पिन किसी के साथ गलती से भी Share नहीं करना चाहिए और ना ही कभी भी इसे ऐसी वेबसाइट या ऐप पर दर्ज करें जिस पर आपको विश्वास नहीं हो. इसके साथ ही आपको अपना पिन नियमित रूप से बदलते भी रहना चाहिए. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

रिसीवर की डिटेल वेरीफाई करें

जब भी आप कोई पेमेंट करते हैं तो उससे पहले ही सुनिश्चित करें कि आपने Receiver की डिटेल को वेरीफाई कर लिया है. इसमें रिसीवर का नाम UPI ID तथा मोबाइल नंबर आदि शामिल हो सकता है. इसके लिए आप अपने यूपीआई एप पर Verify Payment Address Feature का इस्तेमाल करके रिसीवर की पहचान को वेरीफाई कर सकते हैं.

फिशिंग स्कैम से सावधान

आजकल फिशिंग Scam में स्कैमर आपकी Personal Information जैसे कि आपका यूपीआई पिन तथा बैंक अकाउंट नंबर आदि जानने के लिए बहुत से अलग – अलग तरीके अपनाते हैं. कई फिशिंग Scammer आपके ईमेल तथा टेक्स्ट मैसेज देखते हैं जो किसी वैध Source से आए हो. अतः आपको इन सभी मामलों में बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कभी भी किसी अनजान Link पर क्लिक न करें.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button