गैजेट

यदि इन नंबरों से कॉल आए तो भूल कर भी ना उठाएं, नहीं तो खाता हो जाएगा खाली

नई दिल्ली :- आजकल सभी लोगों ने Cash रखना बहुत कम कर दिया है क्योंकि सारी Payments अब Digital तरीके से ही की जाती है. जैसे – जैसे देश Digitalisation की ओर बढ़ रहा है वैसे – वैसे ही Cyber Crime का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. रोजाना अनेक ऐसे मामले आते हैं जिनमें Smart तकनीक का इस्तेमाल करके ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा किया जाता है. कई मामलों में देखा गया है कि जब भी आप Fraud कॉल रिसीव करते हैं तो आपके Bank Account से पैसे गायब हो जाते हैं. इस प्रकार के मामले बहुत बढ़ गए हैं. आजकल ठगी करने का तरीका इतना हाईटेक हो गया है कि ठग आम लोगों को केवल एक फोन कॉल करते हैं  और फोन रिसीव करते ही उनका अकाउंट खाली कर देते है .

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mobile with Girl

साइबर क्राइम का चौकाने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में Cyber अपराध का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला जब अपने फोन की घंटी बजाने पर कॉल रिसीव करती है तो उसके अकाउंट से 1रूपये काटे जाने का मैसेज आता है. अगले 10 सेकंड में उसे महिला के अकाउंट से 9,999 रुपए काटने का दोबारा मैसेज आता है. महिला कॉल करने वाले से केवल 19 से 20 सेकंड ही बात करती है और इतनी देर में ही महिला का Bank Account खाली हो गया. जब उसे महिला को एहसास हुआ कि यह तो कोई Wrong Number है, तब वह फोन काटना चाहती है परंतु फोन नहीं कटता है. इसके बाद महिला अपने पैसे वापस पाने के लिए बैंक के चक्कर लगा रही है.

इन नंबरों से कॉल आने पर ना करें रिसीव

साइबर क्राइम एक्सपर्ट किसनलय चौधरी ने बताया कि यदि आपके पास किसी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आता है तो उसे रिसीव नहीं करें. भारत का Country Code +91 है जो मोबाइल नंबर के सबसे आगे लिखा होता है. यदि इसके अलावा किसी भी अन्य कोड से आपके पास कोई फोन कॉल आ रहे हैं तो वह International Junk or fraud call हो सकती है. आपको ऐसी फोन कॉल्स रिसीव नहीं करनी है वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button