PM Kisan Scheme: यदि आपके पास भी आया है यह मैसेज, तो अटक सकती है आपकी 13वीं किस्त
नई दिल्ली :- सरकार देश के अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकारों के अलावा संघीय सरकार भी कई कल्याणकारी और लाभ कार्यक्रम क्रियान्वित करती है. इन योजनाओं के के जरिये जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है. उदाहरण के तौर प्रधानमंत्री किसान Kisan निधि योजना किसानों के लिए एक विशेष योजना है.
आ चुकी है 12 किस्तें
केंद्र सरकार इस योजना का संचालन करती है जिसके तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त मिलती है, जो वर्ष में 6,000 रुपये होती है. अब तक किसानों को 12 किश्तें दी जा चुकी हैं और सभी 13 वीं किस्त की प्रतीक्षा में है. इसके अतिरिक्त यदि आपके स्टेटस में ऐसा मैसेज आता है जिसके बारे में आपको कुछ पता नहीं है तो आपकी किस्त का पैसा भी रुक सकता है. आइए आपको इस Message के बारे में जानकारी देते हैं.
अटक सकती है आपकी किस्त
अगर आपके स्टेटस में लैंड साइडिंग और E-KYC के खिलाफ ‘नहीं’ लिखा है तो हो सकता है कि आपको किस्त ना मिले. यदि ऐसा होता है, तो आपको सहायता के लिए अपने स्थानीय कृषि कार्यालय से संपर्क करना चाहिए या Helpline पर संपर्क करना चाहिए. जिन किसानों को नहीं मिली 12 वीं किश्त इस महीने उनके खाते में आएंगे 3-3 हजार रूपये आएंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
इन चरणों से जाने सब कुछ
- यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर आपके Status में लिखे मैसेज की जानकारी मिलती है.
- आपको पोर्टल से लाभार्थी की स्थिति को चयनित करना होगा. एक बार जब आप अपनी योजना पंजीकरण संख्या या Registered मोबाइल नंबर डालते हैं, तो Submit बटन दबाएं. फिर आपको स्क्रीन पर दिए गए Captcha Code को भरना होगा और सबमिट के बटन पर Click करना होगा.
- ऐसा करने के बाद आपका स्टेटस दिखेगा. ई-केवाईसी और लैंड सीडिंग के अलावा आपको यहां अपनी Eligibility भी पता चल जाएगी. जब इन तीनों में ‘नहीं’ लिखा होगा तो किस्त रुक सकती है और यदि ‘हां’ लिखा है तो किश्त अवश्य आएगी.