नई दिल्ली :- जब भी आप अपनी कार रोड पर लेकर निकलते हैं तो Driving License को साथ में लेकर चलते हैं. जो लोग अपनी चीजों को अच्छे से नहीं संभाल पाते हैं उनके मन में यह डर भी रहता है कि कहीं वह अपने Driving License को खो न दें. लेकिन आपको बता दें कि अब आप बिना Driving License के भी बिंदास कार, Bike या अन्य कोई भी वाहन चला सकते हैं. आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है. आइए आपको इस बारे में सारी जानकारी देते है.
चालान होने से बच सकते है इस प्रकार
आप भी अगर ड्राइविंग करते हैं तो हमेशा ही अपने साथ Driving License लेकर चलते होंगे क्योंकि बिना DL के कार, बाइक या फिर कोई भी वाहन चलाने पर Challan हो सकता है. परंतु कभी ऐसा हो कि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही भूल गए हो और पुलिस Checking के दौरान आपको रोका गया हो तो आप कैसे मोटा चालान कटने से बचा सकते हैं, यहां पर जो Tips आज आप लोगों को बताये जा रहे हैं, इनकी सहायता से आपको बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी कोई समस्या नहीं होगी.
इस ऐप में सेव कर सकते हैं अपने सारे कागजात
आज आप लोगों को डिजिलॉकर ऐप के बारे में जानकारी देते हैं, जब से ये App आया है तब से हर Wallet में Driving License साथ लेकर चलने की दिक्कत ही खत्म हो गई है. Digi Locker ऐप की सहायता से आप अपने कागजात को फोन में ही Save कर सकते है. जी हां आप इस ऐप की सहायता से ना सिर्फ अपना Driving License बल्कि Voter Id Card, Aadhaar Card जैसे अन्य जरूरी Documents भी सरलता से Save कर सकते हैं.
डीजीलॉकर है एक सरकारी ऐप
यदि आप लोगों को भी कोई पुलिसकर्मी गाड़ी चलाते वक्त रोक लेता है और अगर आपके पास DL नहीं है लेकिन आपने पहले ही डिजिलॉकर ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस Upload किया हुआ है तो आपको फटाफट अपना फोन उठाकर ऐप को खोलना होगा.ऐप को ओपन करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट्स में जाना होगा और आप अपना लाइसेंस पुलिसकर्मी को दिखा सकते हैं, बता दें कि ये ऐप पूरी तरह से Valid है क्योंकि ये एक सरकारी ऐप है. इस कारण से आपको दस्तावेज अपलोड करते समय भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
App कागजात रखने का एक अच्छा साधन है लेकिन फिर भी हम आपको सलाह दे रहे हैं कि जब भी गाड़ी लेकर बाहर जाएं तो पहले अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखें. लेकिन अगर आपको यह डर रहता है कि कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम ना हो जाए तो ऐसे में आप पर ऐप को Use कर सकते हैं