IndusInd बैंक में जमा है आपकी रकम तो ध्यान दे, आपकी जमाराशि RBI ने दी ये जानकारी
नई दिल्ली :- इंडसइंड बैंक पिछले कुछ समय से चर्चा में है. बैंक के द्वारा कुछ खातों में विसंगति की जानकारी देने के बाद स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली थी. इसके साथ ही बैंक के ग्राहकों और जमाकर्ताओं के बीच चिंताएं भी बढ़ी थी. खातों के मिसमैच की जानकारी देते वक्त बैंक ने कहा था कि उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत है. हालांकि बैंक को सेंटीमेंट्स पर लगातार दबाव देखने को मिला है. इसलिए अब रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक की आर्थिक सेहत को लेकर बयान जारी किया है. जिसमें उन्होने जमाकर्ताओं की चिंताओं को दूर किया है.
क्या कहा रिजर्व बैंक ने
15 मार्च 2025 को रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है कि इंडसइंड बैंक को लेकर कुछ अटकल बाजी देखने को मिल रही हैं जो हाल में सामने आई कुछ घटनाओं की वजह से हो सकती है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि वो ये कहना चाहता है कि बैंक की आर्थिक स्थिति संतोषपूर्ण है और कैपिटल की स्थिति मजबूत है. रिजर्व बैंक ने कहा कि ऑडिटर के द्वारा देखे गए दिसंबर तिमाही के नतीजों के अनुसार बैंक ने 16.46 फीसदी का बेहतर Capital Adequacy Ratio बनाए रखा है.
वहीं Provision Coverage Ratio भी 70.2 फीसदी भी बेहतर स्थिति में है. यहीं नहीं बैंक का Liquidity Coverage Ratio 113 फीसदी पर है जबकि नियमों के मुताबिक 100 फीसदी रेश्यो ही रखना जरूरी है. बैंक एक्सटर्नल ऑडिट टीम के साथ काम कर रहा है और अपने सिस्टम की समीक्षा कर रहा है. रिजर्व बैंक ने बैंक के मैनेजमेंट और बोर्ड को कहा है कि जो भी विसंगति मिली है उसके सुधार की प्रक्रिया मौजूदा तिमाही यानि चौथी तिमाही में पूरी कर ली जाए. ऐसे में मौजूदा स्थितियों को देखते हुए बैंक के जमाकर्ताओं को किसी अटकल या ऐसी किसी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. बैंक की आर्थिक स्थिति मजबूत है और रिजर्व बैंक लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.