आपके पास पड़ा 20 रुपये का ये नोट तो चमक गई आपकी किस्मत, इस प्रकार 20 लाख रुपए में करे बिक्री
नई दिल्ली :- भैया डिजिटल जमाना है जिसमें पता नहीं कब किसकी किस्मत चमक जाए. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) के जरिए लोग मोटी कमाई कर रहे हैं. मॉडर्न जमाना इतना एडवांस हो गया कि लोग पुराने वाले नोट और सिक्के (note and coin) बेचकर भी कई लाख रुपये तक की इनकम आराम से कर लेते हैं. आपके पास नौकरी नहीं और मालामाल बनने की इच्छा रखते हैं तो फिर 20 के नोट (20 ka note) को लाखों रुपये में बेच सकते हैं. सोच रहे होंगे कि 20 के नोट (20 ka note) में इतनी मोटी रकम कैसे मिल जाएगी, तो फिर आप गलत हैं. कई लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन तरीके से पुराने नोट से मोटी इनकम प्राप्त कर चुके हैं. इसलिए आप कतई भी देर नहीं करें. 20 के नोट (20 ka note) को 5 लाख रुपये तक में बेचने का काम कर सकते हैं. नोट की बिक्री करने का मौका हाथ से ना जाने दें.
तुरंत जानिए 20 के नोट की खासियत
तिजोरी में रखा 20 का नोट (20 ka note) वैश्विक बाजार (international market) बेचना चाहते हैं तो पहले कुछ शर्तों को जानना पड़ेगा. इस नोट पर सबसे पहले तो क्रमांक नंबर 786 लिखा होना चाहिए. नोट पर आगे की तरफ महात्मा गांधी की फोटो चस्पा होनी जरूरी है. रमजान का पाक महीना चल रहा है, जिसे मुस्लिम मजहब के लोग त्योहार के तौर पर मानते हैं. इस महीने में सीरियल नंबर 786 वाले नोट को ऊंची-ऊंची कीमतों पर खरीदना पसंद करते हैं. वैसे भी सीरियल नंबर 786 को मुस्लिम कम्युनिटी में बड़ा ही पाक और सुख-समृद्धि का प्रतीक समझा जाता है. 1 नोट 5 लाख और चार नोट 16 लाख रुपये में बेचने का सपना पूरा कर सकते हैं. बिक्री करने का तरीका भी सरल है.
बिक्री से पहले जरूरी बातें
- नोट का कलर गुलाबी होना चाहिए.
- नोट पर तीन क्रमांक नंबर 786 लिखा होना चाहिए.
- इसके बाद विक्रेता के रूप में quikr वेबसाइट पर आराम से अपलोड करवा सकते हैं.
- फिर ग्राहक आपसे खुद ही जुड़ने लगेंगे.