कम पैसे में करना है बिजनेस तो पालें ये गाय, 100 रुपये लीटर बिकता है दूध
नई दिल्ली :- पशुपालकों के पास लाखों रुपये की कीमत वाले पशु होते हैं. पशु की कीमत उसकी नस्ल और दूध उत्पादन पर निर्भर करती है. अमरेली जिले के दामनगर के युवा पशुपालक प्रदीपभाई परमार के पास कांकरेज गाय है. इस गाय की कीमत 2 लाख रुपये है. गाय रोजाना 14 लीटर दूध देती है, तो चलिए उनकी सफलता की कहानी जानते हैं…
गाय की लंबाई 7 फीट
इस गाय की विशेषताओं की बात करें तो यह गिर गाय पांच साल की है और दो बार बछड़े को जन्म दे चुकी है. एक बार बछड़ी और एक बार बछड़े को जन्म दिया है. गाय की लंबाई 7 फीट और ऊंचाई 4.4 फीट है. गाय के दूध में चार प्रतिशत फैट होता है. गिर गाय के दूध की कीमत 70 रुपये से 100 रुपये प्रति लीटर तक होती है. गाय को रोजाना पांच किलो सूखा चारा और सात किलो हरा चारा दिया जाता है.
दूध उत्पादन से अच्छी आय
इसके अलावा सुबह और शाम को दो-दो किलो खली भी दी जाती है. गिर गाय की अन्य पशुपालकों ने 2 लाख रुपये में मांग की थी.महीने में 30 से 40 हजार रुपये का दूध उत्पादन होता है. लाखों रुपये की कमाई होती है. गुजरात में विभिन्न प्रकार की गायें पाई जाती हैं. गिर गाय प्रसिद्ध है. दामनगर गांव के पशुपालक के पास गिर गाय है. दूध उत्पादन से अच्छी आय हो रही है. प्रदीपभाई परमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. वर्तमान में पशुपालन का बिजनेस कर रहे हैं. पशुपालन के बिजनेस में गिर गाय का पूरे भारत में व्यापार करते हैं. गिर गाय की लाखों रुपये कीमत होती है.