नई दिल्ली
FasTag यूजर्स के लिए जरूरी खबर, अभी आपकी गाड़ी से उखाड़ फेंके Paytm फास्टैग
नई दिल्ली :- अगर आप भी अक्सर हाईवे के जरिए सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से 29 फरवरी के बाद से पेटीएम को किसी भी ग्राहक से जमा राशि और टॉप अप स्वीकार नहीं करने के निर्देश जारी किए थे. अब 32 अधिकृत बैंकों की तरफ से भी FasTag पेटीएम पेमेंट बैंक से ना खरीदने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि आरबीआई की तरफ से अब 15 मार्च समय सीमा को बढ़ा दिया गया है, इसके बाद पेटीएम के जरिए आप FasTag का भुगतान नहीं कर पाएंगे.
इस प्रकार करें पेटीएम फास्टैग सर्विस को डीएक्टिवेट
- इसके लिए सबसे पहले आपको टोल फ्री नंबर 1800-120- 4210 डायल करना है और फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर या टैग आईडी प्रोवाइड करें.
- इसके बाद पेटीएम कस्टमर सपोर्ट एजेंट की तरफ से आपके फास्टैग को बंद कर दिया जाएगा.
- अब आपको पेटीएम ऐप पर क्लिक करना है और प्रोफाइल आइकन पर टाइप करना है. यहां पर आपको हेल्प और सपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको बैंकिंग सर्विस में जाकर पेमेंट फास्टैग पर क्लिक करना है.
- अब आपको चैट विद अस का ऑप्शन दिखाई देगा और एग्जीक्यूटिव से अपना पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट करवाने की आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
ऐसे खरीदे नया फास्टैग
- इसके लिए सबसे पहले आपको NHAI की वेबसाइट पर लिस्टेड 32 बैंकों का फास्टैग दिखाई देगा, आप किसी भी एक का खरीद सकते हैं.
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल प्ले स्टोर से माय फास्टैग को डाउनलोड करने लेना है.
- इसके बाद ऐप को ओपन करना है और स्क्रॉल डाउन करने के बाद बाय फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फास्टैग खरीदने का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इसके पास ऑन स्क्रीन एक्टिवेशन प्रोसेस को फॉलो करना होगा.