पोल्ट्री फार्म और मुर्गी पालकों के लिए जरुरी खबर, बर्ड फ्लू ने फिर से दी दस्तक
नई दिल्ली :- बर्ड फ्लू सर्दियों में तेजी से फैलता है, जिससे पोल्ट्री फार्म और मुर्गी पालकों को सतर्क रहना चाहिए. हालांकि, समय रहते सही कदम उठाने से बर्ड फ्लू के खतरे को रोका जा सकता है. डॉक्टर कहते हैं कि अगर मुर्गियों में ये लक्षण दिखें तो तुरंत अलर्ट हो जाएं: अचानक कई मुर्गियों की मौत, खाना-पानी से दूरी, मुंह और पैरों का नीला पड़ जाना, सांस लेने में दिक्कत, खांसी-घरघराहट, अंडे देना बंद कर देना और पतला हरा दस्त.
गाइडलाइन्स का पालन करें
ऐसी हालत में सबसे पहले संक्रमित मुर्गियों को बाकी झुंड से अलग कीजिए और झट से पशु चिकित्सक को बुलाइए. फार्म और आसपास की जगह को एकदम साफ-सुथरा रखिए. अगर कोई मुर्गी मर जाए, तो उसे सही तरीके से जमीन में दफनाएं और हेल्थ डिपार्टमेंट की गाइडलाइन्स का पालन करें. और हां, बाजार से मुर्गी खरीदते समय सतर्क रहें. अच्छी तरह उबालकर पकाएं, क्योंकि डॉक्टर भी कहते हैं कि सही समय पर सावधानी बरतें तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है.