गन्ना किसानों के लिए जरुरी खबर, बोनस राशि के लिए चीनी मिल में जमा कराएं ये जरूरी कागजात
नई दिल्ली :- राज्य सरकार की ओर से गन्ने की खेती (Sugarcane cultivation) करने वाले किसानों को जल्द बोनस की राशि पर विचार–विमर्श किया गया और जल्द ही इसके भुगतान के निर्देश दिए गए हैं जिससे गन्ना किसानों को लाभ होगा। इस संबंध में हाल ही में मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना (Mukhyamantri Ganna Vikas Yojana) के तहत गन्ना आयुक्त अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में नरकटियागंज चीनी मिल में बैठक हुई जिसमें राज्य सरकार की ओर से गन्ना किसानों को मिलने वाले 10 रुपए प्रति क्विंटल लाभ को अविलंब देने के संबंध में विचार–विमर्श किया गया। इसके लिए किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि वे जल्द ही अपने जरूरी कागजात चीनी मिल में जमा कराएं ताकि उन्हें 10 रुपए लाभ की राशि का भुगतान किया जा सके। राज्य सरकार द्वारा भेजा जाने वाला लाभ किसानों के खाते में भेजा जा सके।
जरूरी कागजात चीनी मिल में जमा कराएं
बैठक में गन्ना विकास योजना के तहत गन्ने का बीज, कीटनाशक, बायो कंपोस्ट, सिंगल बड पर मिलने वाले अनुदान पर विस्तार से चर्चा की गई और इसके क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। इस समय चीनी मिलों में किसानों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को जमा कराने का काम चल रहा है। ऐसे में राज्य के किसान जल्द से जल्द जरूरी कागजात चीनी मिल में जमा कराएं ताकि उन्हें गन्ना पर मिलने वाला लाभ उनके खाते में ट्रांसफर किया जा सके।
किन किसानों को मिलेगा गन्ने पर प्रति क्विंटल 10 रुपए का लाभ
सरकार की ओर से किसानों को गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 10 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है। ऐसे में बिहार राज्य के गन्ना किसानों को यह राशि अविलंब सीधे उनके खाते में भेजने पर काम किया जा रहा है। इसके लिए किसानों से जल्द से जल्द जरूरी कागजातों को चीनी मिल में जमा कराने की अपील की गई है। इस राशि को सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। इसके आंकड़े और ब्योरा के लिए भले ही चीनी मिलें माध्यम होंगी, लेकिन बढ़ी हुई राशि के भुगतान में उनका प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं रहेगा। ऐसे में किसानों को बिना किसी रूकावट के गन्ने पर मिलने वाला 10 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ सीधा उन्हें प्राप्त हो सकेगा।
राज्य के किसानों को इस सत्र में मिलेगा 20 रुपए का अधिक रेट
पिछले सत्र की तुलना में इस बार राज्य के किसानों को 20 रुपए अधिक गन्ने का रेट मिलेगा। इसमें पिछले सत्र की तुलना में इस साल सरकार द्वारा गन्ने का रेट प्रति क्विंटल 10 रुपए बढ़ा दिया गया था। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से गन्ने का रेट प्रति क्विंटल 10 रुपए की और बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। इससे अब यहां के गन्ना किसानों को इस बार 20 रुपए प्रति क्विंटल अधिक गन्ने का भाव मिलेगा। इसके अलावा जो किसान पहले चीनी मिल में अपना गन्ना गिरा चुके हैं, उन्हें भी इस बढ़े हुए रेट का लाभ मिल सकेगा। इस समय बिहार में किसानों को गन्ने का रेट 2024-25 के तहत उच्च प्रभेद किस्म के लिए प्रति क्विंटल 375 रुपए, जनरल गन्ने के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल और निम्न प्रभेद गन्ने के लिए 330 रुपए प्रति क्विंटल मिल सकेगा। बता दें कि पिछले पेराई सत्र में 2023–24 में उच्च प्रभेद के गन्ने का मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल और जनरल गन्ने की किस्म का मूल्य 335 रुपए प्रति क्विंटल था। इसके अलावा निम्न प्रभेद के गन्ने का मूल्य 310 रुपए प्रति क्विंटल था। अब इसमें कुल मिलाकर 20 रुपए की बढ़ोतरी का लाभ किसानों को मिलेगा।
किसानों को चीनी मिल में काैनसे दस्तावेज जमा कराना होगा
गन्ना किसानों को गन्ने का बढ़ा हुआ अतिरिक्त लाभ यानी बोनस प्राप्त करने के लिए चीनी मिल में आवश्यक दस्तावेज जमा कराना होगा, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं–
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का जन्मतिथि प्रमाण–पत्र
- किसान का स्थाई पता, पिन कोड सहित पूरा पता
- बैंक खाता का विवरण जिसमें राशि भेजी जाएगी, आदि जरूरी कागजात जमा कराना होगा।