Rewari News: रेवाड़ी- दिल्ली रूट पर यात्रा करने वालो के लिए जरूरी खबर, अंडर पास के चलते बंद रेल रहेंगी बंद
रेवाड़ी :- यदि आप भी दिल्ली और रेवाड़ी जाने का एक दो- दिनों में प्लान कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बता दे कि Railway की तरफ से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. वही कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. त्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला- रेवाड़ी रेलखंड के मध्य स्थित जटोला जोड़ी सांपका- पटौदी रोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है. इसी वजह से आगामी 31 March और 1 April को रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
31 मार्च को तीन और 1 अप्रैल को एक ट्रेन रद्द करने का फैसला लिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04285 दिल्ली- रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 04990 रेवाड़ी- दिल्ली ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04499 दिल्ली- रेवाड़ी रेल सेवा 31 मार्च को बंद रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04469 रेवाड़ी- दिल्ली रेल सेवा 1 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या-19610 योग नगरी ऋषिकेश-उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 31 मार्च को योग नगरी ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इन ट्रेनों को किया गया रेगुलेट
बता दे कि उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाड़ी रेल खंड पर जटोला जोड़ी सांपका रोड स्टेशनों के बीच फाटक पर अंडरपास का कार्य किया जा रहा है. अंडर पास के लिए 2 दिन रोड़ी कंक्री सीमेंट के बॉक्स डाले जाएंगे. फिलहाल इस मार्ग पर सड़क यातायात भी बंद है.उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या-12458 बीकानेर-दिल्ली सराय 31 मार्च को 45 मिनट, गाड़ी संख्या-22996 जोधपुर-दिल्ली 30 मिनट, गाड़ी संख्या-19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश 90 मिनट, गाड़ी संख्या-20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला 60 मिनट, गाड़ी संख्या-22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 60 मिनट और गाड़ी संख्या-19701 जयपुर-दिल्ली 60 मिनट रेगुलेट रहेगी.