PNB बैंक के ग्राहकों के लिए जरुरी अपडेट, 10 अप्रैल तक निपटा लें ये काम नहीं तो बैंक अकाउंट होगा फ्रीज
नई दिल्ली :- PNB के खाताधारकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। बैंक ने केवाईसी अपडेट को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिन ग्राहकों का केवाईसी 31 मार्च 2025 तक अपडेट्स नहीं हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द यह काम निपटाना की सलाह बैंक ने दी है। केवाईसी अपडेशन सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य है। इसलिए बैंक समय-समय पर रिमाइन्डर जारी करता है। निर्धारित समय के भीतर केवाईसी अपडेट न करने पर खाता के ऑपरेशन पर प्रतिबंध लग सकता है। लेनदेन प्रभावित होने की संभावनाएं हैं। पैसों की निकासी और डिपॉजिट में भी समस्याएं हो सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें 31 दिसंबर 2024 तक ड्यू केवाईसी अपडेशन की आखिरी 26 मार्च 2025 थी।

केवाईसी का महत्व
बैंकिंग सिस्टम में केवाईसी का खास महत्व होता है। ग्राहकों की पहचान और एड्रेस की पुष्टि करने में यह मदद करता है। बैंकों के पास अपने ग्राहकों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होती है। वित्तीय अपराधों से बचाव होता है। धोखाधड़ी के मामलों पर काबू पाने में मदद भी मिलती है।
ग्राहकों को बैंक की सलाह
पीएनबी ने ग्राहकों को स्कैम से सावधान भी किया है। किसी भी असत्यापित सोर्स से प्राप्त लिंक या फाइल पर क्लिक या डाउनलोड न करने की सलाह दी है। संदिग्ध एसएमएस और कॉल की शिकायत ग्राहक तुरंत करें।
कैसे अपडेट कर सकते हैं केवाईसी?
केवाईसी को अलग-अलग तरीके से अपडेट कर सकते हैं। ग्राहक पीएनबी वन, आईबीएस, रजिस्टर्ड ईमेल या पोस्ट कर जरिए केवाईसी को अपडेट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा पर जाकर भी केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।