खाटूश्याम भक्तों के लिए आई जरूरी अपडेट, कल से इस दिन तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
नई दिल्ली :- अगर आप भी खाटूश्याम बाबा (Khatushyam Baba) के भक्त हैं और निकट भविष्य में श्याम जी के दरबार में दर्शन करने जानें की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. खाटू श्याम मंदिर के कपाट विशेष पूजा और तिलक के चलते कुछ समय के लिए बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस बारे में आधिकारिक पत्र जारी किया है.
इस दौरान नहीं होंगे श्याम जी के दर्शन
इस पत्र में श्याम भक्तों को सूचित किया गया है कि 04 फ़रवरी 2025 को विशेष सेवा- पूजा और तिलक होने के कारण मंदिर के कपाट 3 फ़रवरी 2025 रात 9:30 बजे से लेकर 4 फ़रवरी 2025 5:00 बजे तक बंद रहेंगे. इस अवधि के दौरान भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. कमेटी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस समय के बाद मंदिर में दर्शन करने आएं और व्यवस्था में सहयोग करें.
दूर- दूर से आते हैं श्रद्धालु
खाटू श्याम जी के भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दूर- दूर से लोग श्याम बाबा के दरबार में आकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से बाबा से अपनी इच्छा व्यक्त करते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं.