महेंद्रगढ़ न्यूज़

हरियाणा में 30 से ज्यादा पंचायतो ने मुस्लिम व्यापारियों की गांव में एंट्री की बंद, सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद SDM बोले लेंगे एक्शन

नारनौल :- हरियाणा के नूँह जिले में हुई हिंसा ने पूरे हरियाणा को झकझोर कर रख दिया है. हिंसा के बाद से ही विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ पंचायतों के द्वारा लेटर लिखे गए हैं. ये लेटर महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा अटेली के अधीन आने वाली 10 से अधिक पंचायतो द्वारा लिखे गए हैं. ये Letter सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल लेटर में SDM और SHO के नाम लिखें गए है. इन लेटर्स की सबसे अनोखी और अलग बात यह है कि जितने भी लेटर हैं सभी एक ही भाषा में लिखें गए है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 34

लेटर्स की होगी जांच 

SDM मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इन वायरल Letters की जांच करवाई जाएगी, और उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी. ये लेटर्स नूँह में हुए दंगों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए अपने- अपने गांव में समुदाय विशेष और शरारती तत्वों को किसी भी तरह का व्यवसाय न करने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात लिखी.

गांव में हो रही चोरियां  

इन Letters के बारे में जब गांव सदरपुर के सरपंच विकास और बाछौद के सरपंच संजय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके अटेली खंड के कई गांव में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है. पिछले करीब एक महीने में 47 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इन चोरियों पर रोक लगाने के लिए सरपंचों ने ऐसे Letter लिखें है. लाख कोशिशों के बावजूद भी गांव में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही.

सरपंचों ने लिखे Same लेटर 

जब उनसे पूछा गया कि सभी सरपंचों ने एक जैसे लेटर क्यों लिखें है. तब उन्होंने बताया कि नूँह हिंसा के बाद भावनाओं में आकर सबसे पहले एक सरपंच ने यह Letter लिखा था. नूँह में हुई घटना के बाद वे विशेष समुदाय के लोगों को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे. यह लेटर लिखने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया. इसी Letter को देखकर अन्य पंचायतों में भी लेटर लिखकर भेज दिया. उनका कहना है कि फेरी वाले और पशुओं को खरीदने बेचने वाले गांव में आते रहते हैं. ऐसे लोगों का गांव में आना वर्जित किया जाएं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button