हरियाणा में अब शहर के अंदर निर्धारित स्पीड में चलेंगी सभी बसें, हर दिन हो रहे हादसों को लेकर उठाया कदम
जींद :- प्रदेश में सड़क दुर्घटनाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रोडवेज विभाग के द्वारा कुछ यातायात नियम लागू किए गए हैं, इसके बावजूद भी लोग इन नियमों की तरफ ध्यान नहीं देते और सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देते हैं. जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला परिवहन अधिकारियो के द्वारा जिले में वाहनों की Speed कम रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
रोडवेज अधिकारी ने बसों की स्पीड कम रखने का दिया आदेश
बता दें कि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी और रोडवेज अधिकारियों ने मिलकर बसों की Speed कम करने का निर्णय लिया है. Bus की Speed यदि कम होगी तो सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. वहीं यदि कोई Bus चालक जिला परिवहन अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करते हैं तो ऐसे Bus चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी. इन आदेशों का पालन करना प्रत्येक Bus चालक के लिए अनिवार्य होगा.
लोगों के आग्रह पर शहर के अंदर से संचालित की गई बसें
बता दें कि पिछले कुछ समय से गोहाना रोड के विद्यार्थियों और दुकानदारों के द्वारा Local रूट की बसो का संचालन शहर के अंदर से किए जाने की मांग उठाई जा रही थी. इस मांग पर Jind के BJP विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा ने CM मनोहर लाल से बसों का संचालन शहर के अंदर से ही करने का अनुरोध किया था, जिस पर CM ने अनुमति दे दी थी. परंतु शहर के अंदर से बसें तेज Speed में होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसी समस्या को लेकर दुकानदार फिर विधायक से मिले.
तेज स्पीड बन रही हादसों का कारण
Jind डिपो के ट्रैफिक मैनेजर वीरेंद्र पाल ने बताया कि लोगों के आग्रह पर CM ने हांसी, बरवाला, नरवाना, असंध आदि Local रूटों पर बसें शहर के अंदर से संचालित करने के आदेश दिए थे. वही अब बसों को शहरों के अंदर चलाने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. इसलिए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शहरों के अंदर से जाने वाली बसों की Speed कम करने का आदेश दिया है. जबकि तेज Speed से बस चलाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं.