हरियाणा में इस तारीख तक ठीक करवा सकते है फैमिली आईडी की गलती, आज ही यहाँ से करवाए करेक्शन
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से नागरिकों के लिए एक बहुत ही अहम दस्तावेज़ है परिवार पहचान पत्र जिसे आम भाषा में Family ID भी कहा जाता है। ये डॉक्यूमेंट हरियाणा के हर परिवार के लिए बना हुआ है और इसमें परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी डिजिटल रूप में मौजूद रहती है। चाहे बात हो सरकारी योजनाओं (Government Schemes) की हो राशन कार्ड से जुड़े लाभों की हो या फिर बुजुर्ग पेंशन विधवा पेंशन जैसी सुविधाओं की हर चीज़ के लिए Family ID ज़रूरी हो गई है। हरियाणा सरकार का मकसद है कि एक ही दस्तावेज़ से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों को मिले। इसीलिए Family ID को लगातार अपडेट और मॉनिटर किया जाता है। लेकिन अब इस Family ID में संशोधन (Update/Correction) की प्रक्रिया को सरकार और भी आसान बनाने जा रही है।

अप्रैल से शुरू नई प्रक्रिया
अगर आप भी अपने परिवार पहचान पत्र में कोई बदलाव करवाना चाहते हैं जैसे कि नए सदस्य को जोड़ना किसी सदस्य को हटाना या फिर पत्नी का नाम जोड़ना तो अब आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा सरकार ने अप्रैल महीने से इस प्रक्रिया को और भी सरल बनाने का निर्णय लिया है। पहले लोगों को कई बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और CSC सेंटर (Common Service Center) पर भी लंबी लाइनें लगती थीं। लेकिन अब सरकार ने एक नई प्रणाली लागू की है जिससे कि आम लोग बिना किसी दलाल या बिचौलिए के अपने दस्तावेज़ सही करवा सकें।
कौन-कौन से बदलाव किए जा सकते हैं Family ID में?
नई प्रक्रिया के तहत अब ये बदलाव बड़ी आसानी से करवा सकते हैं:
नए सदस्य को जोड़ना (जैसे नवविवाहित पत्नी या जन्म के बाद बच्चे को)
किसी सदस्य को हटाना (मृत्यु या विवाह के बाद महिला का नाम हटाना)
नाम में सुधार (स्पेलिंग मिस्टेक को ठीक करना)
पत्नी का नाम जोड़ना (Marriage के बाद)
मोबाइल नंबर या एड्रेस अपडेट करना
ये सारे बदलाव अब सरकारी मान्यता प्राप्त CSC सेंटर के माध्यम से किए जाएंगे और इनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा पारदर्शी (Transparent) होगी।
ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जो साथ रखने होंगे
Family ID में कोई भी बदलाव करवाने से पहले आपको कुछ दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे। वरना प्रक्रिया अधूरी रह सकती है। ये डॉक्युमेंट्स हैं:
Aadhar Card (आधार कार्ड सभी सदस्यों का)
Marriage Certificate (अगर पत्नी का नाम जोड़ना है)
Death Certificate (किसी सदस्य को हटाने के लिए)
Birth Certificate (नवजात बच्चे को जोड़ने के लिए)
Address Proof (बिजली बिल पानी का बिल या राशन कार्ड)
इसके अलावा ये भी ज़रूरी है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हो ताकि OTP के ज़रिए वेरिफिकेशन हो सके।
कहाँ करवा सकते हैं ये प्रक्रिया?
ये पूरी प्रक्रिया सिर्फ सरकारी CSC सेंटर (Common Service Center) या फिर Antyodaya Saral Kendras पर ही करवाई जा सकती है। किसी भी प्राइवेट व्यक्ति के कहने में न आएं क्योंकि गलत जानकारी देकर आपको धोखा दिया जा सकता है। सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी बदलाव डिजिटल माध्यम से और सत्यापित दस्तावेजों के आधार पर ही किया जाए जिससे कि फर्जीवाड़ा रोका जा सके।