महेंद्रगढ़ में BSF जवान ने घोड़ी पर निकाला बेटी का बनवारा, परिवार की महिलाओं ने डीजे पर खूब किया डांस
महेंद्रगढ़ :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव कनीना के रेलवे रोड पर स्थित रंगराव Colony में एक बेटी का घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला गया . आपको बता दें कि बेटी के इस बनवारे पर महिलाओं ने घोड़ी के आगे नाच – नाच कर धमाल मचाया. इस रस्म के माध्यम से बेटी के पिता ने संदेश दिया है कि बेटा- बेटी एक समान है.
घोड़ी पर बैठाकर निकला बेटी का बनवारा
आपको बता दें कि कनीना निवासी सतीश लखेरा BSF में जवान है. सतीश ने अपनी बेटी प्रिया लेखरा की शादी लड़कों की तरह धूमधाम से की है. उन्होंने शादी से पहले अपनी बेटी को दूल्हे की तरह सजा कर घोड़ी पर बैठा कर DJ के साथ बनवारा निकाला. उन्होंने कहा कि लड़का – लड़की एक समान है. Colony में हर व्यक्ति ने फौजी पिता की प्रशंसा की है. जब प्रिया लेखरा के पिता सतीश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस रस्म से वह समाज में यह संदेश देना चाहते है कि बेटा – बेटी एक समान है. यदि लड़के का घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकला जा सकता है तो लड़कियों का क्यों नहीं?
बेटा- बेटी एक समान
लड़की के पिता ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती है. बेटियों को भी बेटों की तरह ही समाज में बराबर का मान – सम्मान मिलना चाहिए. इस रस्म के दौरान प्रवीण लखेरा, साहिल गौरव, अरुण, धीरज व देवेंद्र आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर बेटी की शादी में रात के समय घोड़े पर DJ के साथ बनवारा निकाल कर, समाज को नया संदेश दिया गया है. आपको बता दें कि पहले शादी के दौरान केवल लड़कों को ही घोड़ी पर बैठा कर बनवारा निकाला जाता था.