गर्मियों में गाय-भैंस के चारे में रोज डालें 20 रूपए की ये चीज, रोज भरेगी दूध की बाल्टी
नई दिल्ली :- गर्मी सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, बल्कि पशुओं के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इस मौसम में तापमान बढ़ने से पशुओं के शरीर में गर्मी बढ़ जाती है, जिससे उनकी ऊर्जा जल्दी खत्म हो जाती है. दूध उत्पादन में कमी आने लगती है. इस समस्या को हल करने के लिए विशेषज्ञ डॉ. हेमंत शाह ने कुछ आसान उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाकर दूध उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है.
10 रुपये की ये चीज बढ़ा देगी दूध
डॉ. शाह के अनुसार, गर्मी में पशुओं को विशेष देखभाल की जरूरत होती है. सबसे पहले उनके खानपान में बदलाव करना आवश्यक है. पशुओं की डाइट में 100 ग्राम गुड़ और 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर जरूर शामिल करें. मिनरल मिक्सचर 150 से 200 रुपये किलो तक उपलब्ध है. गुड़ और मिनरल मिक्सचर से जरूरी ऊर्जा मिलती है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती. इसके अलावा खोपरा (सूखा नारियल) और हरी मक्की (मकई) भी उनकी डाइट में शामिल करें. ये प्राकृतिक फूड सप्लीमेंट्स दूध उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होते हैं.
गुड़ और खोपरा देने से अधिक फायदा मिलेगा
गर्मी से राहत दिलाने के लिए पशुओं को दिन में 3-4 बार नहलाना चाहिए. इससे उनके शरीर की गर्मी कम होती है और वे तरोताजा महसूस करते हैं. साथ ही दिनभर ताजे और ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वे हाइड्रेटेड रहें.
पशुओं को सूखा चारा न दें
डॉ. शाह का कहना है कि अगर पशुपालक इन बातों का ध्यान रखें तो गर्मी में भी पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और दूध उत्पादन में गिरावट नहीं आएगी. उचित खान-पान, साफ-सफाई और ठंडक पहुंचाने की व्यवस्था से पशु स्वस्थ रहेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.