इन स्कीम में बिना टेंशन डबल से भी ज्यादा होगा आपका पैसा, जानिए निवेश का सही तरीका
नई दिल्ली :- म्यूचुअल फंड (MF Investment) में निवेश करने का सबसे आसान तरीका सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) है. यह लंबी अवधि का निवेश है, जिससे कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. बाजार में विभिन्न म्यूचुअल फंड स्कीम हैं और नियमित रूप से SIP के माध्यम से निवेश करके, लोग करोड़पति बन सकते हैं. इसी तरह का एक फंड है एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (SBI LTEF). इस स्कीम ने 10 हजार रुपये मंथली निवेश (monthly invest) करने वालों को 31 साल में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉर्पस बनाने में मदद की है.
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (एसबीआई एलटीईएफ) की शुरुआत मार्च 1993 में हुई थी. इस फंड में यदि व्यक्ति हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करता है, तो 28 मार्च, 2025 को यह राशि बढ़कर 14.44 करोड़ रुपये हो जाएगी. यह एक इक्विटी फंड है, जो अधिकतर भाग कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. लॉन्च के बाद से इस फंड ने 17.94 फीसदी की वार्षिक विकास दर (सीएजीआर) हासिल की है.
बढ़िया रिटर्न और टैक्स में बचत
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड न केवल निवेश पर अच्छा रिटर्न देता है, बल्कि यह टैक्स बचाने में भी मदद करता है. यह एक ELSS यानी इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (saving scheme) है, जो इनकम टैक्स एक्ट (Income tax act), 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन (tax deduction) का लाभ देता है. इस तरह यह स्कीम निवेशकों को दोहरा लाभ देती है- बढ़िया रिटर्न और टैक्स में बचत.
500 रुपये से निवेश संभव
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में आप सिर्फ 500 रुपये महीने की SIP से निवेश की शुरुआत कर सकते है. इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वर्तमान में 27,730.33 करोड़ रुपये है. चूंकि यह एक टैक्स सेविंग फंड (ELSS) है, इसलिए इसमें निवेश की गई राशि को कम से कम 3 साल तक लॉक-इन रहना होता है यानी निवेश किए गए पैसे आप 3 साल पूरे होने के बाद ही निकाल सकते हैं.