नई दिल्ली
इस प्रकार घर बैठे Ration Card में झट से जोड़े नए सदस्यों का नाम, इस आसान प्रोसेस से पूरा हो जाएगा काम
नई दिल्ली :- राशन कार्ड हमारे अहम दस्तावेजों में से एक है. विशेषतौर पर इसका Use गांव में एड्रेस सर्टिफिकेट (Address Certificate) के रूप में किया जाता है. Ration card में परिवार के सभी लोगों के नाम दर्ज होते हैं. राशन कार्ड का इस्तेमाल सरकारी Schemes का लाभ लेने के लिए किया जाता है. Ration Card के जरिए Subsidy वाला राशन, मकान, स्कीम्स का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
देना होता है तय आवेदन शुल्क
यदि आपके परिवार में किसी की शादी हुई है या फिर कोई नया सदस्य जुड़ गया है तो आप राशन कार्ड में उसका नाम Add कर सकते हैं. यह Process ऑफलाइन और Online दोनों ही तरीकों से हो सकती है. इसके लिए आपको एक निर्धारित अप्लीकेशन Fees देना होता है, जो कि राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकता है.अगर आप नए सदस्यों का नाम ऐड करना चाहते हैं तो आपको 400 से 500 रुपये के बीच में शुल्क देना होगा.
इस प्रकार रहने वाली है पूरी प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले Website पर Visit करना होगा, और अपने राज्य खाद्य अपूर्ति विभाग की Website पर जाना होगा.
- अब राशन कार्ड में नाम Add करने के ऑप्शन को Select करना होगा.
- इसके बाद आपको Form में सही जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजों को Upload करना होगा.
- अब आपको आवेदन शुल्क का Payment करना होगा.
- इसके बाद में आवेदन फॉर्म को फाइनल करके Submit वाले Button पर क्लिक करना होगा.
- ऑनलाइन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको इसका Print Out संबंधित विभाग में जमा करवाना होगा.