हरियाणा में निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार ने दी बड़ी राहत, बिजली दरों को लेकर आया ये अपडेट
चंडीगढ़ :- हरियाणा में फिलहाल बिजली महंगी नहीं होगी। निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार ने बिजली दरों में बदलाव नहीं करने का का फैसला लिया है। अगर इस समय प्रदेश में बिजली की दरों में कोई बदलाव किया जाता है तो सरकार को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसी कारण गत दिवस हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की स्टेट एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर चर्चा तो हुई, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
प्रेजेंटेशन लेकर पहुंचे अधिकारी
मीटिंग के दौरान बिजली कंपनियों के प्रतिनिधि पीपीटी के माध्यम से अपना प्रेजेंटेशन लेकर पहुंचे। उन्होंने अपने घाटे का पूरा ब्योरा कमेटी के सामने रखा। इसके बाद मीटिंग में तय हुआ कि बिजली कंपनियों को हुए घाटे को सरकार पूरा करेगी। जल्द ही इसे लेकर आयोग सरकार के साथ मीटिंग कर इस पर फैसला करेगा। बैठक में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी ए श्रीनिवास, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी अशोक कुमार माणा और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की एमडी आशिमा बराड़ ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।