Ind Vs Aus: विश्व कप में धाकड़ जीत के साथ टीम इंडिया का आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा
स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Aus :- कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. भारत की इस वनडे वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत हुई. पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का स्कोर बनाया और पूरी टीम All Out हो गई. भारतीय टीम को जीत के लिए 200 रनों का Target दिया गया. स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही.
जीत के साथ हुई भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत
शुरू के तीन बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जिससे एक समय टीम इंडिया काफी दबाव में लग रही थी. इशान किशन पहले ही Over में मिचेल स्टार्क का शिकार हुए, वहीं रोहित शर्मा और श्रयेस अय्यर दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर Out हो गए. उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पार्टनरशिप की और Team India को इस मुश्किल सिचुएशन से बाहर निकाल दिया. विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली.
विराट कोहली और केएल राहुल बने जीत के हीरो
विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए. मिचेल मार्श को कोहली का 12 रनों पर कैच छोड़ना काफी भारी पड़ गया. अगर उस समय विराट कोहली आउट हो जाते, तो मैच का फैसला कुछ और भी हो सकता था. उसके बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग करने के लिए आए. केएल राहुल ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलवा दी. चेन्नई की गर्मी और उमस ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. भारतीय टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी भी की गई. भारतीय स्पिनर्स रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की.