Ind vs Aus Test Match: भारत ने नागपुर में अपने लिए खोदी खाई, मुश्किल में फसी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रोमांच भरा रहा. नागपुर टेस्ट में 4 मैचों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हुई. ऑस्ट्रेलिया ने Toss जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के Spinners के आगे केवल 177 रन पर पहली पारी सिमट गई. चोट के बाद वापसी कर रहे रवींद्र जेडजा ने 5 विकेट लिए तो वहीं आर अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
177 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
नागपुर टेस्ट पर पूरी दुनिया अपनी नजरें गड़ाए बैठी है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया की तरफ से इस मुकाबले के शुरू होने से पहले यहां की Pitch को लेकर इतना बवाल मचाया गया कि हर जगह इसकी बातें शुरू हो गई. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 रन पर सिमट गई और भारतीय स्पिनरों ने 8 विकेट लिए लेकिन पिच में ऐसा कुछ नज़र नहीं आया. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने पिच के Turn की बात जो कही थी वो सरासर झूठी निकली. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटने के बाद जब भारत की Opening जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी तब पूर्व भारतीय Allrounder इरफान पठान ने बहुत ही महत्वपूर्ण आंकड़ों से रूबरू कराया.
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया हमेशा नेगेटिव पॉइंट्स पर देती है जोर
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया की Media को बढ़ा चढ़ा कर बोलने की आदत है, उसमें भी वो हमेशा ही Negative Points पर ही ध्यान केंद्रित करती है . नागपुर की इस पिच में वैसा कोई खास स्पिन नहीं था जिसको लेकर इतना बवाल काटा जा रहा था. पिछले दिनों जितने भी टेस्ट मैच खेले गए है उसमें से सबसे कम टर्न इसी पिच पर आया है. आंकड़ों पर ध्यान दें तो न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकस्तान तक में टर्न इससे अधिक है.
इंडियन टीम ने अपने लिए ही खड़ी की समस्या
भारतीय गेंदबाजों ने अपनी प्रैक्टिस और मेहनत से विकेट हासिल किए हैं. इरफान पठान ने पिच की बात करते हुए कहा, देखिए यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम के लिए एक जैसी पिच होने वाली है. Indian टीम के लिए तो यह और भी ज्यादा मुश्किल पिच होगी क्योंकि यहां भारत को Last पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आना होगा. एक प्रकार से भारत ने अपने लिए ही मुश्किल पैदा कर ली है.