IND vs NZ: 23 साल बाद भारतीय टीम ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को हरा सेमीफइनल में मारी धमाकेदार एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क, IND Vs NZ :- कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 Over में 273 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया गया.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की शानदार जीत
टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट गावकर इस टारगेट को हासिल कर लिया और चार विकेट से इस मुकाबले में जीत हासिल की. विराट कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी शानदार रही. पहले और आखिरी पर प्ले में भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, शुरुआत के 10 ओवर में सिराज और शमी ने किवी ओपनर को पवेलियन भेज दिया तो अंतिम 10 ओवर में शमी बुमराह और कुलदीप ने कुल मिलाकर 6 विकेट हासिल किए.
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 71 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. 11वे ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए और उन्होंने काफी शानदार पारी खेली. विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के साथ भी शानदार साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया.