स्पोर्ट्स

IND VS NZ: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, आज आई बारिश तो इस टीम को मिलेगा खिताब

नई दिल्ली :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को दुबई में आयोजित होगा. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अगर फाइनल में बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा. लेकिन बारिश से प्रभावित होने वाले फाइनल को लेकर आईसीसी ने पहले ही नियम बना रखे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IND Vs NZ

अगर फाइनल मैच के दौरान बारिश हुई तो ओवरों को घटाकर मैच करवाया जा सकता है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक फाइनल मैच में कम से कम 20 ओवरों का खेलना जरूरी है. हर टीम को 20-20 ओवर दिए जाएंगे. बारिश से प्रभावित होने वाले फाइनल में ओवरों की कटौती तय समय के बाद शुरू होता है. अगर यह मुकाबला रविवार, 9 मार्च को बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका तब यह रिजर्व डे पर आयोजित होगा. 10 मार्च को फाइनल का रिजर्व डे है.

किस स्थिति में करवाया जा सकता है सुपर ओवर 

अगर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच ड्रॉ या टाई होता है तो विनर का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा. सुपर ओवर के नियम के मुताबिक दोनों ही टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिलता है.

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में दी थी मात 

भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे. उसने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराया था. टीम इंडिया ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को भी हराया था. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 5 विकेट झटके थे. अब दोनों ही टीमें फाइनल में एक बार फिर से भिड़ेंगी.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे