Ind vs Pak: भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, अब बना नंबर वन
स्पोर्ट्स डेस्क, Ind vs Pak :- भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. जी हां आपको बता दें कि इंडियन टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, और यह जीत किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की है. Ind vs Pak के मैच का रोमांच एक अलग ही स्तर पर होता है. हर कोई भारत पाकिस्तान मैच के लिए बेसब्री से इंतज़ार करता है. भारतीय टीम के प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस Match को अपने नाम कर लिया है.
इंडियन टीम ने जीता जूनियर हॉकी एशिया कप फाइनल
आपको बता दें कि जूनियर हॉकी एशिया कप का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है. कोरोना महामारी के चलते 2021 में यह आयोजित नहीं हो सका. इस बार के जूनियर हॉकी एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. आखिरी पलों में पाकिस्तानी टीम ने वापसी करने के लिए भी काफी प्रयास किया लेकिन भारतीय टीम के आगे उनकी एक ना चली और इंडियन टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही.
पहले भी तीन बार जीत चुकी है खिताब
भारत पहले भी तीन बार 2004, 2005 और 2015 में यह खिताब जीत चुका है. पिछली बार मलेशिया में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत ने 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस बार के टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. भारत के लिए अंगद बीर सिंह ने 12वें मिनट में, अराइजीत सिंह हुंडल ने 19वें मिनट में गोल किये जबकि भारत के पूर्व मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमेंस की कोचिंग वाली पाकिस्तानी टीम के लिए मात्र एक गोल 37वें मिनट में बशारत अली ने दागा. अरिजीत सिंह का यह गोल उनके टूर्नामेंट का आठवा गोल था.
अच्छी गोल औसत के चलते भारत रहा टॉप पर
हाफटाइम से पहले पाकिस्तान के शाहिद अब्दुल ने गोल के लिए कोशिश की लेकिन गोल के सामने मौजूद गोलकीपर मोहित एच एस ने इसे सफल नहीं होने दिया. दूसरे Half के दौरान पाकिस्तानी टीम ने आक्रामक वापसी की और तीसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में Goal किया. पाकिस्तान को 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई. दोनों टीमें लीग चरण में भी आमने सामने थी लेकिन वह मैच 1-1 से Draw रहा था. भारत अच्छी गोल Average के आधार पर लीग स्टेज में पहले नंबर पर रहा था.