Ind Vs Pak: एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा, पाकिस्तान पर हासिल की सबसे बड़ी जीत
स्पोर्ट्स डेस्क :- एशिया कप 2023 में बारिश ने लगातार Team India का काम दोबारा खराब किया. बता दे कि टूर्नामेंट का पहला मैच भी भारत vs पाकिस्तान के बीच खेला गया था, परंतु यह Match भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा से कांटे की टक्कर देखने को मिली.वैसे तो यह मुकाबला 10 September को होने वाला था, परंतु बारिश की वजह से मुकाबले में खलल डल गया, इसी वजह से मुकाबले को Next Day यानी कि रिजर्व डे करवाने का फैसला लिया गया.
विराट कोहली और केएल राहुल बने जीत के हीरो
इस बार भारतीय टीम ने शानदर प्रदर्शन किया और कोई भी मौका नहीं गंवाया. Pakistan को बुरी तरह से कल भारत ने एशिया कप के मुकाबले में हरा दिया. यदि इस मैच के Hero की बात की जाए, तो विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. वही स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भी बढ़िया गेंदबाजी की. रिजर्व day में विराट कोहली और केएल Rahul ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर धोया और राहुल ने 106 गेंद पर 111 रन, जबकि विराट कोहली ने महज 94 गेंद पर 122 रनों की नाबाद पारी के खेली.
स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भी की शानदार गेंदबाजी
दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे Wicket के लिए 194 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. विराट Kohli और KL Rahul की इस शानदार पारी की वजह से भारतीय Team ने दो विकेट गंवाकर 356 रनों का एक बड़ा Target बनाया और पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं पाकिस्तान की टीम 32 Over में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. Indian टीम ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 228 रनों से हरा दिया. टीम के खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग ही नहीं कर पाए. भारतीय टीम की तरफ से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए.