Ind vs Pak: बारिश से रद्द हुआ भारत पाकिस्तान का पहला मैच, एशिया कप से बाहर हो सकती है भारतीय टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Pak :- कल भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में Group -A का मैच खेला गया. भारतीय टीम ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. शुरुआत में ही भारतीय टीम ने अपने विकेट गवा दिए. बाद में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और 138 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की. वनडे इतिहास में यह ऐसा मैच बन गया जिसमें एक पारी में सारे Wicket ही तेज गेंदबाजों ने लिए हो.
बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत और पाकिस्तान का मैच
इशान किशन और हार्दिक पांड्या की वजह से टीम इंडिया 266 रन का टारगेट बना पाई. वही पाकिस्तान के टीम को जीत के लिए 267 रनों का Target दिया गया. ज्यादा बारिश होने की वजह से पाकिस्तान की टीम को खेलने का ही मौका नहीं मिला. इस वजह से मैच रद्द हो गया और दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिल गया. वनडे के इतिहास के बारे में बात की जाए तो यह 44 वी बार हुआ जब भारत का मैच रद्द हुआ हो. इस मामले में टीम इंडिया पहले से ही World Record अपने नाम कर चुकी है, भारत का हर 24 वा वनडे रद्द हो जाता है.
सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाफ रद्द हुए हैं मुकाबले
बता दे की रद्द होने के पीछे केवल बारिश ही वजह नहीं होती, अन्य कई वजह से भी मैच रद्द हो जाते हैं. भारतीय टीम के अब तक वनडे Cricket में सबसे ज्यादा मुकाबले श्रीलंका की टीम के साथ रद्द हुए हैं. भारत अब तक श्रीलंका के खिलाफ 165 वनडे मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 11 मैच भी नतीजा रहे हैं.भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने की वजह से अब भारतीय टीम को अपने बाकी मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी.