Ind Vs Pak WC 2023: वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच खेलने से पाकिस्तान ने किये हाथ खड़े, ये है कारण
स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Pak WC 2023 :- वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल तय हो चुका है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आनाकानी भी शुरू हो गई है. मंगलवार को एक बयान में बताया गया कि पाकिस्तान सरकार ने उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं दिया है. ऐसे में पता नहीं कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा या नहीं. ICC का कहना है कि पीसीबी ने Agreement साइन किया है और आशा है कि वह इस पर बने रहेंगे.
BCCI ने ठुकराई सभी मांगे
फिलहाल आईसीसी के अध्यक्ष जॉर्ज बार्कले है. ICC ने अपने ब्यान में पाकिस्तान की स्थिति को लेकर बताया कि, ”पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए एग्रीमेंट साइन हुआ है और हमें आशा है कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे. वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने देश के नियम और कानूनों से बंधी हुई हैं और हम भी इसका सम्मान करते हैं. PCB ने मांग की थी कि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के वेन्यू को बदला जाए मगर BCCI ने इसे ठुकरा दिया.
PCB ने ICC और BCCI को मैच शिफ्ट करने की रखी मांग
यह खबर भी सामने आई है कि पाकिस्तान भारत से अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहता. ड्राफ्ट शेड्यूल जारी होने के बाद पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई से मैच Shift कराने के लिए कहा था. हालांकि निर्धारित हो गया है कि पाकिस्तान- अफगानिस्तान मैच चेन्नई में और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच बेंगलुरु में ही होगा. साथ ही 15 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत का मैच अहमदाबाद में ही होगा. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट डरी हुई है कि चेपक की स्पिन को फायदा देने वाली पिच पर अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है. वहीं, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी साबित हो सकती है.
पाकिस्तान सरकार ने वर्ल्ड कप में खेलने की नहीं दी है मंजूरी
इसके अलावा अहमदाबाद में एक लाख 30 हजार दर्शकों के सामने भारत के खिलाफ खेलने में भी पाकिस्तान को दबाव महसूस हो सकता है. हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की किसी भी मांग को स्वीकार नहीं किया है. अब पाकिस्तान ने दोबारा भारत नहीं आने की गीदड़भभकी दी है, जबकि ICC की तरफ से पाकिस्तान से पूछने के बाद ही शेड्यूल बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों की वजह से अभी तक PCB को वर्ल्ड कप में खेलने की मंजूरी नहीं दी है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था जांची जा रही है. खबरों की माने तों जुलाई के पहले हफ्ते में पाकिस्तान सरकार इस पर फैसला लेगी कि उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएगी या नहीं.
सेमीफाइनल के लिए बनाए गए दो वेन्यू
पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए दो Venue बनाये गये है. पहला सेमीफाइनल मुंबई और दूसरा कोलकाता में होगा. हालांकि, ICC ने पाकिस्तान के लिए एक शर्त भी रखी है जिसके मुताबिक, अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसे अपना मैच कोलकाता में ही खेलना होगा. वहीं, टीम इंडिया सेमीफाइनल में गई तो वह अपना मैच मुंबई के वानखेड़े में खेलेगी. यदि Semifinal में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है तो Indian टीम को कोलकाता में ही खेलना होगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान भारत के विरुद्ध मुंबई में नहीं खेलना चाहता.