Ind Vs SI: आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल, बारिश से रद्द हुआ तो इस टीम को मिलेगा अवार्ड
स्पोर्ट्स डेस्क :- जैसा कि आपको पता है कि आज एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका की Team के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस Match का आयोजन भारतीय Time के अनुसार दोपहर 3:00 से शुरू हो जाएगा. आप Disney+ हॉटस्टार एप और DD स्पोर्ट्स पर फ्री में Match का मजा ले सकते हैं. बता दे कि कोलंबो में रुक रुककर बारिश भी हो रही है. ऐसे में यदि आज भी बारिश हुई तो इस मैच को अगले दिन रिजर्व डे पर रखा गया है.
आज खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कोलंबो में होने वाले Final मुकाबले में जीत की प्रमुख दावेदार मानी जा रही है. पिछले 5 साल से टीम इंडिया कोई भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर पाई है. यदि अब Team India एशिया कप के फाइनल मुकाबले को जीतती है, तो टूर्नामेंट में सुखे का Record भी टूट सकता है. वही अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए है, जिसकी वजह से अब बैकअप के तौर पर स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया है. यदि आज होने वाले फाइनल मुकाबले में मौसम का मिजाज देखा जाए, तो बारिश की प्रबल संभावनाएं बन रही है. ऐसे में बारिश Match का खेल बिगाड़ सकती है.
मैच रद्द होने पर कौन सी टीम बनेगी विजेता
सभी फैंस को भी यही डर सता रहा है कि बारिश की वजह से कहीं खेल खराब ना हो. यदि आज और Reserve Day पर भी बारिश हुई तो कौन सी टीम विजेता होगी, इस बारे में भी सभी लोग सोच रहे हैं. मान लीजिए भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से यदि रद्द होता है, तो एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग ने एक रिजर्व Day रखा है. यदि रिजल्ट डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को ही संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट का विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. साल 2002 में चैंपियंस ट्राफिक का फाइनल मुकाबले भारत और श्रीलंका के बीच ही होना था, परंतु बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया और भारत और श्रीलंका दोनों को ही इस टूर्नामेंट का विजेता घोषित कर दिया गया था.
One Comment